/newsnation/media/media_files/2025/10/08/punjab-cm-bhagwant-mann-2025-10-08-22-23-08.jpg)
पंजाब सीएम भगवंत मान Photograph: (File Photo)
Punjab News: पंजाब में इस समय एक शांत लेकिन असरदार बदलाव चल रहा है. यह शोर-शराबे वाला विकास नहीं, बल्कि जमीन पर होता असली काम है. गांव-गांव में सड़कों का निर्माण तेज रफ्तार से जारी है. डामर की खुशबू, JCB मशीनों की आवाज़ और रोलर की गड़गड़ाहट अब पंजाब के ग्रामीण इलाकों की नई पहचान बन गई है.
ये है लक्ष्य
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क निर्माण को राजनीतिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता के अधिकार से जोड़ा है. पहले से 19,373 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा था और अब सरकार पूरे राज्य में सड़क नेटवर्क को बढ़ाकर 44,920 किलोमीटर तक ले जाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. यह सिर्फ ऐलान नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाला काम है.
ठेके देने के बदले तरीके
सरकार ने ठेके देने के तरीके भी बदल दिए. कहा गया कि सड़क अच्छी बनाओ, भुगतान समय पर मिलेगा, लेकिन गड़बड़ी की तो सख्त कार्रवाई तय है. इसी सोच के साथ फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए, जो मौके पर जाकर सड़क की गहराई, मोटाई और मटेरियल की क्वालिटी की जांच करते हैं. किसी गांव से वीडियो आने भर पर तुरंत कार्रवाई होती है. अब सिस्टम शिकायत के इंतजार में नहीं बैठता, बल्कि खुद निगरानी करता है.
घटिया सामग्री मिलने पर ठेके रद्द
कई जगह घटिया सामग्री मिली तो ठेके रद्द हुए और अधिकारियों को निलंबित किया गया. जहां काम कमजोर पाया गया, वहां तुरंत निर्माण रुकवाकर नया आदेश जारी किया गया. इससे ठेकेदारों में जवाबदेही बढ़ी है. अब उन्हें पता है कि सड़क बनानी है तो मानकों पर पूरी तरह खरा उतरना होगा. साथ ही, हर ठेकेदार को पांच साल तक सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी भी दी गई है, ताकि सड़क जल्दी खराब न हो.
गांवों में सरपंचों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सड़क की गुणवत्ता अच्छी होने पर वही हस्ताक्षर करेंगे, जिसके बाद ही भुगतान होगा. जनता द्वारा भेजे गए वीडियो भी जांच का आधार बन रहे हैं. यह मॉडल सरकार, जनता और प्रशासन को एक साथ जोड़ता है.
सीधे आम लोगों को मिल रहा फायदा
17 अक्टूबर को तरनतारन साहिब में 19,000 किलोमीटर सड़कों का उद्घाटन इसी बदलाव का संकेत था. अब मंडी बोर्ड, PWD और स्थानीय निकाय एक दिशा में काम कर रहे हैं. इसका फायदा सीधे आम लोगों को मिल रहा है. किसानों को फसल समय पर मंडी ले जाने में राहत, व्यापारियों को माल ढुलाई में समय की बचत, एम्बुलेंस और बसों को सुगम रास्ता मिल रहा है.
पंजाब में यह विकास सिर्फ कागज़ों पर नहीं, बल्कि गूगल मैप और गांवों की काली चमकती सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है. सड़कें अब सिर्फ बन नहीं रहीं, बल्कि टिकाऊ भी हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab: शरबत दे भले दे अरदास कार्यक्रम में पहुंचे CM भगवंत मान, श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को किया याद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us