Punjab: बरनाला में 32 बच्चों से भरी बस का एक्सीडेंट, कंडक्टर की मौत, ये है पूरा मामला

Punjab: बताया जा रहा है कि चालक ने टक्कर टालने की पूरी कोशश की थी. उसने बस को सड़क किनारे करने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण सड़क टूटी हुई थी और फिसलन भी थी.

Punjab: बताया जा रहा है कि चालक ने टक्कर टालने की पूरी कोशश की थी. उसने बस को सड़क किनारे करने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण सड़क टूटी हुई थी और फिसलन भी थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
punjab accident news

representational image Photograph: (social)

Road Accident: पंजाब के बरनाला जिले के महल कलां क्षेत्र में बुधवार को एक निजी स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया. बस में उस समय कुल 32 बच्चे सवार थे. यह हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने की कोशिश की. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई. हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह बस महल कलां के एक निजी स्कूल की थी और बच्चों को गांव किरपाल सिंह वाला ले जा रही थी. बस जैसे ही लिंक रोड पर पहुंची, सामने से एक तेज रफ्तार वाहन आ गया. चालक ने टक्कर टालने के लिए बस को सड़क किनारे करने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण सड़क टूटी हुई थी और फिसलन भी थी. इसी कारण बस संतुलन खो बैठी और पलट गई.

सहमे हुए थे मासूम

स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने हादसे की आवाज सुनी, तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला. बच्चों में डर और घबराहट का माहौल था, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. बस कंडक्टर, जो बस के नीचे आ गया था, गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत महल कलां के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सभी बच्चे सुरक्षित

बस चालक हरपिंदर सिंह ने बताया कि वह कलाल माजरा से बच्चों को लेकर लौट रहा था. अचानक सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी आ गई, जिससे बचने के प्रयास में यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बस में सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

इसलिए हुआ हादसा

स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सबसे पहले घटना की सूचना गुरुद्वारे के सेवादारों को दी, जिसके बाद गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए. एसएचओ शेरविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि सड़क की हालत खराब थी और इसी कारण यह हादसा हुआ. कंडक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए बरनाला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: गाजीपुर में कार और बाइक की जोरदार भिडंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पसर गया मातम
 

Punjab News Punjab road accident news Punjab road accident Road Accident
Advertisment