55 लाख परिवारों के राशन बंद करने की तैयारी, CM भगवंत मान बोले- जब तक सीएम हूं, कोई कार्ड नहीं कटेगा

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर छह महीने का समय मांगा है

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर छह महीने का समय मांगा है

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhagwant mann

भगवंत मान Photograph: (NN)

पंजाब की भगवंत मान सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार राज्य के लाखों गरीबों से उनका हक छीनने पर आमादा है. राज्य के कुल 1.53 करोड़ राशन कार्ड धारकों में से 55 लाख सबसे ज़रूरतमंद परिवारों का मुफ्त राशन बंद करने की तैयारी कर ली गई है. वहीं 23 लाख लोगों का राशन तो जुलाई से ही चुपचाप बंद कर दिया गया और अब 30 सितंबर के बाद 32 लाख और लोगों को भूखे पेट सोने के लिए मजबूर करने की धमकी दी जा रही है. सिर्फ इसलिए क्योंकि उनका eKYC अपडेट नहीं हो पाया.

घर-घर जाकर खुद हर गरीब का eKYC करवाएं: भगवंत मान 

Advertisment

मान सरकार का कहना है कि कोई ऑन-ग्राउंड सहायता नहीं, कोई समय नहीं दिया गया, न ही जागरूकता अभियान. ऐसा लगता है जैसे जानबूझकर गरीबों को सज़ा दी जा रही हो. पंजाब की आम आदमी पार्टी की  सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर छह महीने का समय मांगा है, और साथ ही पूरी प्रशासनिक टीम को निर्देश दिया है कि वे घर-घर जाकर खुद हर गरीब का eKYC करवाएं. भगवंत मान ने स्पष्ट कहा है कि जब तक वे मुख्यमंत्री हैं, तब तक गरीब का राशन कार्ड काटने नहीं दिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के साथ खड़ी

मान सरकार यह भी मानती है कि गरीबों का राशन सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि उनका संवैधानिक और नैतिक अधिकार है. यह फैसला न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक न्याय और मानवता के खिलाफ है. तकनीकी खामियों का बहाना बनाकर लाखों लोगों को भूखा रखना, कोई लोकतांत्रिक या कल्याणकारी सरकार नहीं कर सकती. यह संघर्ष सिर्फ राशन कार्ड का नहीं है, यह गरीब की गरिमा, उसके हक और इंसानियत की लड़ाई है.  इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के साथ खड़ी है.

ये भी पढे़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

punjab Bhagwant Mann AAP leader Bhagwant Mann
Advertisment