/newsnation/media/media_files/2025/05/21/XvD7Xew7rbP7MYLdfG2q.jpg)
heavy rainfall hit Delhi Photograph: (Social Media)
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है. कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी है. शनिवार को दोपहर के बाद बादल छाए रहे. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखी गई. हवाएं भी तेज चल रही थीं. मौसम विभाग ने पहले से ही भविष्यवाणी की थी कि मौसम बदलेगा और तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बताया गया. आईएमडी के अनुसार, 24 अगस्त को भी ऐसा मौसम रहने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इस दौरान तेज बारिश होगी. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
येलो अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ बरसात भी होगी. बीते कई दिनों से बरसात न होने के कारण लोग उमस से परेशान थे. इस बीच मौसम अचानक बदला और तापमान में गिरावट देखी गई. आईएमडी ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में अच्छी बारिश हो सकती है.
गरज और चमक के साथ बरसात की संभावना
25 अगस्त की बात की जाए तो इस दिन भी बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 22 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. 26 और 27 अगस्त को भी आंधी तूफान आने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 32-33 डिग्री हो सकता है. आईएमडी ने 28 और 29 अगस्त को भी गरज और चमक के साथ बरसात की संभावना है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 23 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दस वर्षों के अंदर भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, पांच मॉड्यूल को मिलाकर बनाने की तैयारी