/newsnation/media/media_files/2025/10/17/crime-news-4-2025-10-17-23-10-59.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
Punjab News: पठानकोट के सुजानपुर इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक ट्रक चालक ने रंजिश के चलते दो सगी बहनों को बेरहमी से कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना माधोपुर डिफेंस रोड स्थित टी-पॉइंट के पास की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान ज्योति पत्नी रामदास निवासी गांव मैरां और नीरू बाला पत्नी काला राम निवासी खलकी जैनी के रूप में हुई है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ज्योति का अपने ससुराल पक्ष से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने सुजानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार को ज्योति और उसकी बहन नीरू पुलिस स्टेशन में सुनवाई के लिए जा रही थीं. इसी दौरान आरोपी ट्रक चालक रिक्की ने ट्रक को जानबूझकर उनके ऊपर चढ़ा दिया. हादसा इतना भयावह था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
नीरू के पति काला राम ने बताया कि उसकी साली ज्योति को लंबे समय से उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. इसी शिकायत के सिलसिले में दोनों बहनें थाने जा रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने समय रहते ज्योति की शिकायत पर कार्रवाई की होती, तो आज दोनों की जान बच सकती थी. ज्योति की एक रिश्तेदार युवती ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शिकायत महीनों से विचाराधीन थी, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ाई गई.
आरोपी चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक रिक्की को गिरफ्तार कर लिया गया. पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का नीरू बाला से पहले से विवाद था और उसने गुस्से में आकर यह साजिश रची.
टी-पॉइंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ट्रक चालक ने जानबूझकर ट्रक को दोनों महिलाओं की ओर मोड़ा और उन्हें कुचल दिया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है. इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में गुस्सा और मातम का माहौल है.
यह भी पढ़ें: पंजाब से पकड़ा गया रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, बोला- गलती हो गई.. नशे में था
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us