पंजाब में दिवाली पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में ISI, खुफिया सूचना के बाद अलर्ट जारी

Terrorist Attack: पाकिस्तान की ओर से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में लगातार ड्रोन से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है. हाल में सामने आए मामलों के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

Terrorist Attack: पाकिस्तान की ओर से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में लगातार ड्रोन से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है. हाल में सामने आए मामलों के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Terrorist

पंजाब में ISI की खतरनाक चाल (प्रतीकात्मक फोटो)

Terrorist Attack: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ वह पंजाब में भी लगातार आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में रहता है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई दिवाली और अन्य त्योहारों के मौके पर पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रही है. जिसके लिए वह राज्य में सक्रिय गैंगस्टर्स की मदद दे सकती है.

Advertisment

इन बातों से मिल रहे संकेत

पंजाब में आतंकी घटना का संकेत इन बातों से मिल रहे हैं. जिसमें पंजाब में सीमापार से लगातार हथियार और नशे की सप्लाई की जा रही है. ये सब ड्रोन के जरिए सीमावर्ती इलाकों में किया जा रहा है. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने भी अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. इसी की वजह है कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में लगातार सीमा पार से भेजे गए हथियारों को बरामद करने के साथ ही आरोपितों की भी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर इतना सस्ता हो गया हवाई सफर, कंपनियों के आधे से भी कम किए दाम

बड़ी घटना को दिया जा सकता है अंजाम

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, आईएसआई भारत में त्योहारों में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ की मदद ले रही है. पुलिस का मानना है कि पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों को इसके लिए विदेश से फंडिंग भी हो रही है. इसके साथ ही पंजाब में लगातार ड्रोन के जरिेए हथियार और ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों के निशाने पर थे एनसीपी नेता और जीशान

इसमें सबसे खास बात ये है कि इन हथियारों को गैंगस्टर तक पहुंचाने के लिए सीमा पर सक्रिय नशा तस्करों की मदद ली जा रही है. खुफिया एंजेंसियों के इनपुट के बाद पाकिस्तानी सीमा से सटे तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर जिले में पुलिस और अन्य एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही यहां लगातार आतंकी, तस्कर और गैंगस्टरों की धरपकड़ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा में युवक की मौत के बाद मामला गर्माया, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश

इन हथियारों को ड्रोन से गिरा चुकी है ISI

खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ड्रोन के माध्यम से आईईडी समेत राइफल और पिस्तौल भारतीय सीमा में गिरा चुकी है. वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी हथियारों की खेप की बरामदगी के साथ तस्कर और गैंगस्टर्स की भी धरपकड़ करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पुराने आतंकियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. इसमें खास बात ये है कि हाल ही में पकड़े गए हथियार तस्करों ने भी पूछताछ इस बात को स्वीकार किया है वह इन हथियारों को गैंगस्टर्स को सौंपने वाले थे.

ISI pakistan terrorist-attack punjab punjab news in hindi diwali
      
Advertisment