Advertisment

दिवाली पर इतना सस्ता हो गया हवाई सफर, कंपनियों ने आधे से भी कम किए दाम

दिवाली और छठ पूजा से पहले एरलाइंस कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऑफर दे दिया है. इसके तहत लोगों को अब आधे दामों में टिकट खरीदने का मौका मिल रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cheap Air Fare by Airlines On Diwali Festival 2024
Advertisment

Cheap Fligth Ticket: दिवाली का त्योहार नजदीक है. लिहाजा देशभर में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर रुख करने वाले हैं. काम के सिलसिले में बाहर रहने वालों के लिए यह साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इसके साथ ही छठ पूजा के लिए काफी लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में त्योहार के इस महापर्व के मौके पर आपकी खुशियों को दोगुना करे के लिए विमानन कंपनियों ने टिकट के दामों में भारी गिरावट कर दी है. आप भी इस दौरान यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये बड़ी औऱ काम की खबर है. 

इतने सस्ते हो गए फ्लाइट टिकट


हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दिवाली और छठ पूजा से पहले एयरलाइंस ने अपनी टिकटों के दामों में अच्छी खासी गिरावट की है. घरेलू मार्गों पर औसत किराए में 25 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है. यानी ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्काउंट इस दौरान दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - Supreme Court का बड़ा फैसला, पिता की संपत्ति पर बेटी नहीं कर सकती दावा! जानें पूरा मामला

ट्रेन की कीमतों में हवाई सफर


आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो सेकेंड एसी या फर्स्ट एसी का टिकट खरीदते हैं तो इस बार आपको त्योहार के मौके पर हवाई सफर उससे सस्ता पड़ सकता है. दिल्ली से मुंबई जाने के लिए आपको फर्स्ट एसी में 5000 रुपए तक प्रति टिकट खर्च करना पड़ेंगे जबकि फ्लाइट में ये टिकट बिल्कुल आधे दाम यानी 2490 रुपए में मिल रहा है. 

IXIGo का ऑफर


ट्रैवल पोर्टल एक्सिगो की ओऱ से किए गए विश्लेषण के मुताबिक डोमेस्टिक एवरेज एयर फेयर को 20 से 25 फीसदी तक गिराया गया है. ये दाम 30 दिन के एडवांस पेमेंट डेट के आधार पर किए गए हैं. बता दें कि बीती दिवाली 10 से 16 नवंबर तक मानी गई थी. वहीं इस बार दिवाली का पारियड 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक माना जा रहा है. ऐसे में इन दिनों में टिकटों की दरें काफी कम कर दी गई हैं. 


यहां से बुक करें सस्ते टिकट


अगर आप भी हवाई यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के नाम बता देते हैं जहां पर आपको एयरलाइंस के अलावा भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट टिकट मिल जाएंगी. इनमें मोमोंडो डॉट कॉम औऱ स्काय स्कैनर दो ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां पर सस्ते एयर टिकट आपको मिलेंगे. 

इस वजह से कम हो गए टिकट के दाम


जानकारों की मानें तो एयर टिकट के दामों में कमी की सबसे बड़ी वजह पेट्रोल की कीमतों में आई कमी बताई जा रही है. तेल की कीमतों में 15 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है. यही कारण है विमानन कंपनियों ने अपने टिकटों के दामों में गिरावट दर्ज की है. 

यह भी पढे़ं - 7th Pay Commission: भाई वाह! सरकार ने खोला खजाना, दिवाली बोनस की रकम जानकर उछल पड़े कर्मचारी

Free Air Ticket Air Ticket Air Ticket Booking Air Ticket Refunds Low Price Air Tickets cheap air tickets cheap air ticket Diwali 2024 Air Ticket Discount Air tickets Book Air Tickets air ticket rates reduced by 50 percent
Advertisment
Advertisment
Advertisment