/newsnation/media/media_files/2025/08/30/punjab-aap-news-2025-08-30-21-46-24.jpg)
Aam Aadmi Party Youth and Women Wing Photograph: (NN)
Punjab Flood: पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. ऐसे कठिन समय में आम आदमी पार्टी (आप) की यूथ विंग और महिला विंग ने राहत कार्यों को नई दिशा और गति दी है. नाभा से लेकर पठानकोट और गुरदासपुर तक कार्यकर्ताओं की टीमें लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं. राहत सामग्री से भरे वाहन लेकर वे बाढ़ प्रभावित गांवों तक पहुंच रहे हैं. यह प्रयास केवल राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि पंजाबियत की उस असली ताकत का प्रतीक है, जिसमें लोग एक-दूसरे के दुख-दर्द में साथ खड़े होते हैं.
गांव-गांव तक राहत
आम आदमी पार्टी के यूथ क्लब से जुड़े नौजवान सदस्य राहत सामग्री अपने कंधों पर उठाकर घर-घर पहुंचा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, कपड़े और जरूरी सामान की भारी कमी है. ऐसे में युवाओं की यह पहल न सिर्फ पीड़ित परिवारों के लिए सहारा बनी है, बल्कि सामाजिक एकजुटता की मिसाल भी है.
महिला विंग ने संभाली विशेष जिम्मेदारी
आप की महिला विंग भी राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है. कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की जरूरतों का ध्यान रख रही हैं. दवा, सेनेटरी उत्पाद और बच्चों के लिए भोजन जैसी सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है. यह पहल महिला सशक्तिकरण और मानवीय सेवा दोनों का प्रतीक है.
सरकार भी फील्ड पर
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. मान सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कैबिनेट मंत्रियों तक को फील्ड पर उतारा है. इससे यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि पंजाब संकट की घड़ी में अकेला नहीं है. सरकार और समाज मिलकर हर मुश्किल का सामना करेंगे.
समाज और राजनीति का नया संदेश
राहत कार्यों में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी यह साबित करती है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सिर्फ़ राजनीतिक मंच नहीं देती, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव का वाहक भी बनाती है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को इन प्रयासों से भरोसा मिला है कि पंजाब की जनता अपने लोगों को कभी अकेला नहीं छोड़ेगी.
आपदा से अवसर तक
इस बाढ़ ने जहां कई परिवारों की जिंदगी मुश्किल कर दी है, वहीं यह आपदा पंजाब की सामूहिक चेतना को मजबूत करने का अवसर भी बनी है. आप और मान सरकार की टीमें यह दिखाने में सफल रही हैं कि राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा सबसे पहले आती है.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood: पठानकोट बाढ़ में फंसे लोगों का Air Force के जवान कर रहे खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन