Punjab Flood: पठानकोट बाढ़ में फंसे लोगों का Air Force के जवान कर रहे खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन

Pathankot Flood: वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बिल्डिंग के पिछले हिस्से पर उतारकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ऑपरेशन खत्म होते ही इमारत देखते-देखते ढह गई.

Pathankot Flood: वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बिल्डिंग के पिछले हिस्से पर उतारकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ऑपरेशन खत्म होते ही इमारत देखते-देखते ढह गई.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Pathankot flood rescue

Pathankot flood rescue Photograph: (NN)

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. रावी, सतलुज और व्यास जैसी नदियों के उफान ने गांवों-शहरों को जलमग्न कर दिया है. ऐसे संकट की घड़ी में भारतीय वायुसेना और सेना देवदूत बनकर लोगों की जान बचा रहे हैं. गुरुवार को पठानकोट और गुरदासपुर में कई हाई रिस्क रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए, जिनमें सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

Advertisment

इमारत ढहने से पहले पूरा हुआ रेस्क्यू

पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के पास बने एक भवन पर पानी का तेज बहाव लगातार दबाव बना रहा था. हालात इतने खराब हो गए कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती थी. इसी दौरान सीआरपीएफ के 22 जवान और तीन नागरिक वहां फंसे हुए थे. वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बिल्डिंग के पिछले हिस्से पर उतारकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ऑपरेशन खत्म होते ही इमारत देखते-देखते ढह गई. चंद सेकंड की देरी भी यहां बड़ी त्रासदी साबित हो सकती थी.

गुरदासपुर में 27 लोगों की जान बची

गुरदासपुर जिले के लस्सियान गांव का हाल और भी डरावना था. गांव पूरी तरह पानी से घिर चुका था और टापू में तब्दील हो गया. वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर ने यहां से 27 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगह पहुंचाया. वहीं डेरा बाबा नानक क्षेत्र में आर्मी और बीएसएफ के कई कैंप्स नदी के पानी में डूब गए थे. चिनुक हेलीकॉप्टर की मदद से 38 आर्मी और 10 बीएसएफ के जवानों को बचाया गया.

राहत सामग्री भी पहुंचाई गई

भारतीय वायुसेना ने सिर्फ लोगों को ही नहीं बचाया बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भी पहुंचाई. MI-17, चिनुक और C-130 जैसे हेलीकॉप्टर्स की मदद से अब तक 190 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और करीब 6750 किलोग्राम राहत सामग्री बाढ़ग्रस्त इलाकों में गिराई गई.

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अभी और खतरे की चेतावनी दी है. उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं. वहीं, बिहार के अधिकांश हिस्सों और झारखंड के 20 जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश और बाढ़ ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे समय में भारतीय सेना और वायुसेना का साहसिक अभियान लोगों की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा सहारा बन रहा है. ये तस्वीरें एक बार फिर साबित करती हैं कि सरहद हो या सैलाब, हमारे जवान हर परिस्थिति में देशवासियों की रक्षा के लिए डटे रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab Flood: चर्चा में आए ये AAP विधायक, बाढ़ के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को सुरक्षित पहुंचाया

punjab news in hindi Punjab News punjab news hindi state news pathankot news state News in Hindi Punjab Flood
Advertisment