logo-image

पंजाब बिजली संकट: CM अमरिंदर पर सिद्धू के तीखे सवाल, बोले- नहीं उठाए ये कदम तो...

हरियाणा और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पंजाब में बिजली का संकट खड़ा हो गया है

Updated on: 02 Jul 2021, 04:05 PM

highlights

  • उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पंजाब में बिजली का संकट खड़ा हो गया
  • CM अमरिंदर विपक्षी पार्टियों के साथ पार्टी में अपने विरोधी नेताओं के निशाने पर
  • नवजोत सिंह सिद्दू ने शुक्रवार को सीएम अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी, हरियाणा और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पंजाब में बिजली का संकट खड़ा हो गया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विपक्षी पार्टियों के साथ पार्टी में अपने विरोधी नेताओं के भी निशाने पर आ गए हैं. इस क्रम में पंजाब सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्दू ने शुक्रवार को सीएम अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला. सिद्धू ने एक के बाद एक किए कई सारे ट्वीट में पंजाब में बिजली संकट को लेकर अमरिंदर सिंह को घेरा. कांग्रेस नेता सिद्धू ने ट्वीट में लिखा कि पंजाब में एसी चलाने या पावर कट के लिए किसी टाइमिंग के फिक्स करने की जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः IPS मुकुल गोयल ने ग्रहण किया यूपी के DGP का चार्ज, विभाग को दी ये बड़ी सलाह

सिद्धू ने लिखा कि पंजाब इस समय 4.54 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली की खरीद कर रहा है, जो राष्ट्रीय और राजधानी चंडीढ़ के औसत से काफी ज्यादा है. पूर्व क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धूृ ने पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए लिखा कि पंजाब ही ऐसा राज्य है जो किसी अन्य राज्य से महंगी बिजली खरीदता है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में बादल सरकार ने तीन कंपनियों से बिजली खरीद की बात सुनिश्चित की थी और पिछले साल यानी 2020 तक हम इन्हीं कंपनियों से बिजली खरीदते भी आ रहे थे, लेकिन नेशनल ग्रिड से बिजली की खरीद सस्ती पड़ती है, इसलिए पंजाब सरकार को अब वहीं से बिजली खरीदनी चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः  पाकिस्तान को अब घर में घुसकर मारेंगे, सेना को मिले 12 देसी ब्रिजिंग सिस्टम

कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब सरकार अगर चाहे तो विधानसभा में एक कानून पेश कर बिजली के दामों में कटौती कर सकती है. ऐसे करने से पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली के रूप में राहत की सांस मिलेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब प्रति यूनिट की हिसाब से कंपनियों को अधिक पैसा देता है, जबकि इस आधार प र कमाई कम है. सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब को अपना मॉडल अपनाना चाहिए, क्योंकि राज्य 9 हजार करोड़ की सब्सिडी देता है, जबकि दिल्ली केवल 1699 करोड़ की ही सब्सिडी देता है. गौरतलब है कि पंजाब मेें बिजली संकट को लेकर सरकार ने बिजली की बचत के लिए कार्यालयों में एसी न चलाने या कम चलाने की अपील की है.