नवजोत सिद्धू काफी लंबे अरसे के बाद पहुंचे विधानसभा, CM से नहीं की बात

पिछले जुलाई में पंजाब के राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से राजनीति गलियारे में ज्यादा नजर नहीं आने वाले सिद्धू ने विधानसभा पहुंचने से पहले अपने मित्र और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और विधायक परगट सिंह से मुलाकात की. 

author-image
Ravindra Singh
New Update
Navjot Singh Siddhu

नवजोत सिंह सिद्धू( Photo Credit : आईएएनएस)

कुछ समय के लिए पंजाब में राजनीतिक परिदृश्य से गायब होने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आखिरकार सोमवार को यहां विधानसभा सत्र के उद्घाटन के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. राज्य सरकार ने एक दिन के बजाय दो दिनों के लिए विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों को नकारने के लिए राज्य द्वारा कानून बनाने के मुद्दे पर चर्चा होगी.

Advertisment

पिछले जुलाई में पंजाब के राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से राजनीति गलियारे में ज्यादा नजर नहीं आने वाले सिद्धू ने विधानसभा पहुंचने से पहले अपने मित्र और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और विधायक परगट सिंह से मुलाकात की. लेकिन सिद्धू ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Captain Amrinder Singh) के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान नहीं किया. हालांकि, उन्हें अपने अन्य पार्टी के दूसरे सहयोगियों के साथ कुछ समय बातचीत करते देखा गया.

यह भी पढ़ें- अमृतसर में डेरा डाले बिहार पुलिस को चौथे दिन भी नहीं मिले नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू ने आखिरी बार साल 2019 फरवरी में लिया था विधानसभा सत्र में हिस्सा
सिद्धू ने आखिरी बार फरवरी 2019 में विधानसभा सत्र में भाग लिया था. पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर मुख्यमंत्री से मतभेद के बाद कांग्रेस के नेता ने 14 जुलाई, 2019 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू स्थानीय निकायों के प्रभारी थे लेकिन उन्हें ऊर्जा विभाग में शिफ्ट कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें- खेती पंजाब की आत्मा...रूह पर हमला बर्दाश्त नहीं, सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हुए थे शामिल
पिछले महीने, सिद्धू ने अपने गृहनगर अमृतसर की सड़कों पर संसद द्वारा पारित 'काले' कृषि कानूनों के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन शुरू करके लोगों के साथ अपने संपर्क को फिर से शुरू किया. उन्होंने तीन कृषि कानूनों के बारे में भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वे कृषक समुदाय को बर्बाद कर देंगे.

Source : News Nation Bureau

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र Chandigarh-politics पंजाब विधानसभा सत्र navjot-singh-sidhu Punjab Politics Punjab Assembly Session Special session of Punjab नवजोत सिंह सिद्धू
      
Advertisment