Advertisment

खेती पंजाब की आत्मा...रूह पर हमला बर्दाश्त नहीं, सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला

अपने दार्शनिक अंदाज में प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए, क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा, 'सरकारें तमाम उम्र यही भूल करती रहीं, धूल उनके चेहरे पर थी, और आईना साफ करती रहीं.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धु( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

लगभग एक साल की 'चुप्पी' के बाद आखिरकार राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कृषि विधेयकों को लेकर जमकर निशाना साधा. प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में आते हुए, सिद्धू ने कहा, 'खेती पंजाब की आत्मा है और आत्मा पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' लोकसभा में गुरुवार को ध्वनिमत से दो कृषि विधेयक पारित किए गए.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'खेती पंजाब की आत्मा है. शरीर पर घाव ठीक हो सकते हैं, लेकिन आत्मा के घाव बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और माफ नहीं किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि किसान 'हर पंजाबी का गौरव और पहचान हैं.' सिद्धू ने किसानों से सरकार के खिलाफ संघर्ष की तैयारी करने को कहा, जिसने उनके अधिकार छीन लिए. अपने दार्शनिक अंदाज में प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए, क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा, 'सरकारें तमाम उम्र यही भूल करती रहीं, धूल उनके चेहरे पर थी, और आईना साफ करती रहीं.'

दिलचस्प बात यह है कि अपनी ही कांग्रेस सरकार से नाराज चल रहे सिद्धू ने आखिरी बार 25 सितंबर, 2019 को ट्विटर का इस्तेमाल यह घोषणा करने के लिए किया था कि उन्होंने अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से बतौर कैबिनेट मंत्री इस्तीफा देने के बाद अपने आधिकारिक बंगले को खाली कर दिया है. पंजाब से ताल्लुक रखने वाली हरसिमरत कौर बादल ने कृषि बाजारों को उदार बनाने के लिए लाए गए एक नए कानून के विरोध में गुरुवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.

Source : IANS

एग्रीकल्चर बिल पंजाब navjot singh siddhu agriculture bill Punjab Politics farmers PM Narendra Modi नवजोत सिंह सिद्धु
Advertisment
Advertisment
Advertisment