Mohali Building Collapse: पंजाब के साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) जिले के सोहाना गांव में शनिवार को गिरी एक बहुमंजिला इमारत के मलबे से अब तक दो शवों को निकाला जा चुका है. दूसरे शव को राहत बचाव कर्मियों ने रविवार सुबह मलबे से निकाला. इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई. इससे पहले शनिवार रात भर घटनास्थल पर बचाव अभियान चलता रहा. इस दौरान रविवार सुबह मलबे में एक और शव मिला. जिसके बार इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई.
बता दें कि मोहाली के सोहना गांव में शनिवार शाम को एक बहुमंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इसके मलबे में कई लोग फंस गए. हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद मलबे से एक शव को निकाला गया. इसके बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, इस दौरान रविवार सुबह एक और शव मलबे से बरामद किया गया. बताया गया कि इमारत के मलबे में कई लोग फंस गए थे. जिनकी अभी भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: मेलबर्न में 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले-कपिल देव छूट जाएंगे पीछे
सेना और NDRF चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि इमारत के मलबे में दबे हुए लोगों की तलाश के लिए भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को लगाया गया है, जो शनिवार शाम से ही मलबे में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस दौरान मलबे से दो शवों को निकाल लिया गया. जिसमें पहली पीड़ित की पहचान हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला के रूप में हुई है. जबकि दूसरा पीड़ित पुरुष हरियाणा के अंबाला का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2024: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप, फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लिया बदला
मकान मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस के मुताबिक, इमारत के बेसमेंट में एक जिम था, जिसमें चार मंजिलें थी. इमारत के मालिकों द्वारा बगल के भूखंड पर की जा रही खुदाई के चलते इमारत ढह गई. पुलिस के मुताबिक, खुदाई के कारण जमीन धंस गई और इमारत ढह गई. इस मामले में इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: आफत की चेतावनी! नलों में जम जाएगा बर्फ, हीटर भी नहीं करेंगे काम...अब खून जमाने वाली ठंड का शुरू होगा दौर