Moga News: पंजाब के मोगा में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के पिता, डॉ. अनिलजीत कंबोज पर दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी. इस वारदात पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कनाडा-आधारित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के तीन कथित सहयोगियों को एक मुठभेड़ में धर दबोचा है.
ये है आरोपियों की पहचान
पुलिस की इस कार्रवाई को मोगा पुलिस, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों की पहचान गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है. तीनों आरोपी तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. इनमें से गुरलाल और खुशप्रीत गार्डन कॉलोनी, पट्टी के निवासी हैं जबकि गुरमंदीप तलवंडी सोभा सिंह का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, जब टीम आरोपियों को पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आरोपियों के पास से मिले ये हथियार
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इसमें दो 30 बोर की पिस्टल, एक 32 बोर की पिस्टल, कुल 13 जिंदा कारतूस और एक कार शामिल है. पुलिस को शक है कि यह गैंग किसी बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी कर रहा था.
हमले के बाद से अलर्ट पर थी पुलिस
डॉ. अनिलजीत कंबोज पर हुई फायरिंग के बाद से ही पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही थी. शुरुआती जांच में हमले के पीछे गैंगस्टर लांडा का हाथ सामने आया था. लांडा पहले भी कई संगीन अपराधों में संलिप्त रह चुका है और फिलहाल कनाडा में बैठकर भारत में गैंग को ऑपरेट करता है.
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के तार किन-किन लोगों और नेटवर्क से जुड़े हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचा फिरोजपुर का किसान, परिवार ने की सुरक्षित वापसी की गुहार
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन, 6 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार