Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर जिले के खैरे के उत्तर गांव का 23 वर्षीय किसान अमृतपाल सिंह इन दिनों पाकिस्तान की हिरासत में है. जानकारी के अनुसार, अमृतपाल दो हफ्ते पहले अनजाने में भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर गया था, जिसके बाद से वह पाकिस्तान पुलिस की गिरफ्त में है. शनिवार को अमृतपाल के परिवार ने विदेश मंत्रालय से उसकी सुरक्षित वापसी की अपील की है.
ऐसे पार की सीमा
अमृतपाल सिंह 21 जून को अपने खेतों में काम करने के लिए निकला था. उसका खेत सीमा के उस पार ‘जीरो लाइन’ के नजदीक स्थित है, जहां किसानों को बीएसएफ की निगरानी में दिन के सीमित समय में जाने की अनुमति होती है. शाम 5 बजे तक अमृतपाल को लौट आना था, लेकिन वह वापस नहीं आया. जब बीएसएफ कर्मियों ने उसकी तलाश की, तो पता चला कि वह गलती से सीमा पार कर गया है.
27 जून को हुई पुष्टि
शुरुआत में पाकिस्तानी रेंजर्स ने किसी भारतीय नागरिक के सीमा पार करने की बात से इनकार किया, लेकिन 27 जून को उन्होंने पुष्टि की कि अमृतपाल सिंह उनके देश की पुलिस की हिरासत में है. इस दौरान बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कई बार फ्लैग मीटिंग भी हुई.
सीएम को है जानकारी
शनिवार को गुरु हर सहाय के एसडीएम उदयदीप सिंह सिद्धू समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी अमृतपाल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मामले की जानकारी रखे हुए हैं और राज्य सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.
पिता की पंजाब सरकार से अपील
अमृतपाल के पिता जुगराज सिंह ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस मामले में हस्तक्षेप करें और उनके बेटे को सुरक्षित घर लाने की पहल करें. उन्होंने बताया कि अमृतपाल की शादी हो चुकी है और उसकी तीन महीने की एक बेटी भी है.
परिवार का कहना है कि उनका बेटा सिर्फ खेती करने गया था और गलती से सीमा पार कर गया. फिलहाल, पूरा परिवार बेटे की सलामती और उसकी घर वापसी की उम्मीद में हर दरवाजा खटखटा रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab: सीएम भगवंत मान ने नव-चयनित उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र, और भर्तियां निकालने का किया वादा