पंजाब की धरती एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है. हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर पंजाब सरकार भव्य और अभूतपूर्व आयोजन कर रही है, जो न केवल सिख इतिहास की महानता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पूरी दुनिया को एकता, बलिदान और मानवता का संदेश भी देगा.
1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में यह आयोजन देश-विदेश के करोड़ों लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ रहा है. श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले इस ऐतिहासिक समागम में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, मलेशिया, दुबई सहित कई देशों से NRI संगत इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. यह केवल धार्मिक श्रद्धा नहीं, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक शक्ति और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक बन गया है.
23 नवंबर स्टार्ट होगा मुख्य समागम
मुख्य समागम 23 नवंबर से शुरू होंगे, जिसमें श्री अखंड पाठ साहिब, सर्वधर्म सम्मेलन, डिजिटल प्रदर्शनी, हेरिटेज वॉक, कविशरी दरबार, लाइट एंड साउंड शो, पौधारोपण, रक्तदान शिविर और “सरबत दा भला” एकजुटता समारोह जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम भगवंत मान 19 नवम्बर से श्रीनगर से ‘मशाल-ए-शहादत यात्रा’ की अगुवाई करेंगे, जो माझा, दोआबा और मालवा क्षेत्रों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- मोहल्ला क्लीनिक में अब एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए जाएंगे फ्री, पंजाब सरकार ने लिया फैसला
मिलेगी ऐसी व्यवस्था
इन यात्राओं में पंज प्यारे, कीर्तन जत्थे, गतका दल, कश्मीरी प्रतिनिधि, पंज निशान और धार्मिक पुस्तक प्रदर्शनी शामिल होंगे. मान सरकार ने NRI संगत के लिए टेंट सिटी, ई-रिक्शा सेवा, अनुवाद सुविधा और विरासत स्थलों पर गाइडेड टूर जैसी सुविधाओं की भी व्यवस्था की है.
इस आयोजन को कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका की प्रमुख गुरुद्वारा कमेटियों ने “Global Sikh Unity Movement” का नाम दिया है. यह आयोजन सिख विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है.
ये भी पढ़ें- आज भी चलता रहेगा झमाझम का सिलसिला, कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, येलो अलर्ट जारी