Jalandhar Bypoll: जालंधर सीट जीतने के लिए AAP ने झोंकी ताकत, CM अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान का रोड शो 

Jalandhar Bypoll : जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए रोड शो और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Jalandhar Bypoll : जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए रोड शो और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
AAP road show

CM अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान का रोड शो ( Photo Credit : Twitter)

Jalandhar Bypoll : जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए रोड शो और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी आज जालंधर में रोड शो कर रही है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) शामिल हुए. दोनों मुख्यमंत्री आप के प्रत्याशी सुशील रिंकू के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.  

Advertisment

आम आदमी पार्टी का यह रोड शो जालंधर कैंट के ज्योति चौक से शुरू होकर अलग-अलग स्थानों से होकर छावनी बाजार के एसबीआई चौक तक जाएगा. सीएम भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है. पब्लिक की भीड़ दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ चल रही है. आपको बता दें कि जैसे जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक सरर्गियां तेज होती जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें : Prince Charles Coronation: ताजपोशी के लिए बकिंघम पैलेस से निकले किंग चार्ल्स, करीबी लोगों से करेंगे मुलाकात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि एक साल, काम दमदार. हमने पंजाब की जनता को गारंटी दी थी कि उनका बिजली बिल माफ कर देंगे. आज पंजाब के लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं. हमने शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि दी. हम युवाओं को नौकरियां दे रहे हैं. किसी सरकार ने आज तक इतना कार्य नहीं किया है, जितना हमले एक वर्ष में कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल आपने कांग्रेस को वोट दिया. कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता जालंधर में वोट मांगने नहीं आया है. आम आदमी पार्टी के दो सबसे बड़े नेता, दो-दो मुख्यमंत्री आपसे वोट मांगने आए हैं. 

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal CM Bhagwant Mann Aam Aadmi Clinics Jalandhar Bypoll Punjab Bypoll AAP road show Jalandhar By-election CM Arvind Kejriwal Jalandhar Visit Jalandhar Lok Sabha by-election
      
Advertisment