/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/09/harsimrat-kaur-badal-55.jpg)
हरसिमरत कौर बादल( Photo Credit : News Nation)
Lakhimpur Kheri violence:पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर कहा कि "हम राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, उनके बेटे की तत्काल गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग करते हैं. चूंकि आरोपी शक्तिशाली है, इसलिए सरकार उसे बचा रही है. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है. लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू नामजद आरोपी है. किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या करने का आरोप मोनू पर ही लगा है.
Lakhimpur Kheri violence | We demand the dismissal of MoS Ajay Mishra, immediate arrest of his son & a Supreme Court-monitored probe by a sitting SC judge. Since the accused is powerful, he is being shielded by the Govt: Former Union Minister and SAD leader Harsimrat Kaur Badal pic.twitter.com/YyaJjaqga6
— ANI (@ANI) October 9, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोपी को शक्तिशाली बताते हुए अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की थी. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग तेज होती जा रही है. कांग्रेस और अकाली दल के नेता लगातार लखीमपुर खीरी की यात्रा कर मामले को गरमा रहे हैं. कांग्रेस, अकाली दल, सपा, बसपा और अन्य दलों के प्रतिनिधि बनबीरपुर हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों से मिल रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर हिंसा में मारे गये पत्रकार के घर के सामने उपवास पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: आशीष मिश्रा से पूछताछ, निर्दोष साबित करते वीडियो दिए क्राइम ब्रांच को
कांग्रेस इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध रही है. कांग्रेस तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और पूरे मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रही है.
HIGHLIGHTS
- राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके बेटे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग
- अजय मिश्रा के बेटे को बचाने का योगी सरकार पर आरोप