Punjab Crime News: पत्नी ने जहरीली दवा खाकर दी जान, पति ने अपने ही माता-पिता को ठहराया जिम्मेदार, ये है पूरा मामला

Punjab Crime News: पंजाब के गुरुदासपुर में एक महिला ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर जहरीली दवा खाकर जान दे दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना में पति ने अपने माता-पिता को ही जिम्मेदार ठहराया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
gurdaspur woman committed suicide

Representational Image Photograph: (Social)

Punjab Crime News: पंजाब के गुरुदासपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस का कहना है कि इस घटना में सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें से ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला अमीरपुर गांव का है. मृतका की पहचान कोमल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कोमल की शादी कुछ साल पहले संदीप से हुई थी. पति सहित स्थानीय लोगों और मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि कोमल को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

पति ने अपने माता-पिता को ठहराया जिम्मेदार

इस घटना में हैरानी की बात तो ये है कि मृतक कोमल के पति संदीप ने इस सुसाइड को लेकर अपने ही माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है. संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा करते रहते थे. वह उन्हें अलग रहने के लिए दबाव बनाते थे. उसके माता-पिता का कहना था कि अलग प्लॉट में खुद घर बनाकर रहें. इससे उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी. उसने बताया कि यह झगड़ा पिछले काफी समय से चला आ रहा था. उन्होंने कई बार मिल बैठकर इसे सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. 

यह भी पढ़ें: Punjab Encounter: बरनाला में गैंगस्टरों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, दनादन चली गोलियां, दो आरोपी गिरफ्तार

ससुराली कर रहे थे परेशान

संदीप ने आगे बताया कि वह शनिवार को काम पर गया हुआ था, इस दौरान उसकी पत्नी शहर चली गई. वहां से लौटने पर उसने घर में कोई जहरीली दवा निगल ली. पति को किसी ने इस बारे में फोन पर सूचित किया, जिसके बाद वह तुरंत घर पहुंचा. उसने अपने माता-पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उसका कहना है कि उन्हीं के कारण ही उसकी पत्नी को यह कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ा.

सास की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि वह काफी समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित की जा रही थी. फिलहाल, ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, सास की तलाश जारी है.

state News in Hindi state news Punjab Crime News Gurdaspur Punjab Gurdaspur Punjab News punjab news hindi punjab news in hindi
      
Advertisment