/newsnation/media/media_files/2025/03/15/GPb1siilTuUA2JKrtUX5.jpg)
Grenade Attack in Amritsar Photograph: (social media)
Grenade Attack in Amritsar अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में शुक्रवार को आधी रात 12.30 बजे ग्रेनेड अटैक हुआ. बाइक सवार दो युवकों ने ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से अटैक कर दिया. इस हमले किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. इस हमले में मंदिर की पहली मंजिल की दीवार और शीशे टूट गए हैं.
यह बात शुक्रवार रात 12:30 बजे की है. अमृतसर के खंडवाला इलाके में यह ग्रेनेड अटैक हुआ. बाइक पर सवार दो युवकों ने ठाकुर की ओर से मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला किया. इसमें किसी तरह के नुकसान होने की संभावना नहीं है. पुलिस ने हमले को छुपाने के लिए रात को ही ग्रीन पर्दा से ढक दिया व सफाई करवा दी. ग्रेनेड हमले से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए.
पुजारी ने पूरे मामले पर रखी बात
ठाकुर द्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा का कहना है कि रात को वह सो रहे थे. तभी एकाएक धमाके की आवाज सुनाई देते हैं. वह भी आवाज को सुनकर जाग जाते हैं. बताया गया कि धमाके से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए. घटना स्थल पर पहुंचे महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज के अनुसार, आतंकियों की ओर से ग्रेनेड हमले थम नहीं रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की.
सीसीटीवी फुटेज सामने आई
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. यहां पर दो अज्ञात शख्स मोटर साइकिल पर ठाकुरद्वारा मंदिर के करीब आते हैं. इसके कुछ देर बार उनमें से एक ने मंदिर ही ओर विस्फोटक सामग्री उछाल दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो जाते हैं. अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मंदिर के पुजारी ने पुलिस को रात करीब 2 बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई. इस दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. चार माह पहले भी अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकिंयों को निशाना बनाया गया था. यहां पर भी धमाके की घटनाएं सामने आईं.
ये भी पढ़ें: Munger News: पहले अररिया अब मुंगेर में पुलिस वाले की हत्या, जानलेवा हमला, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार