Punjab: पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत, पसर गया मातम

Punjab: अकील हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करते थे. वह विवाहित थे और एक बेटा व एक बेटी के पिता थे. उनकी पहचान एक शांत और पढ़े-लिखे युवक के रूप में की जाती थी.

Punjab: अकील हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करते थे. वह विवाहित थे और एक बेटा व एक बेटी के पिता थे. उनकी पहचान एक शांत और पढ़े-लिखे युवक के रूप में की जाती थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
former punjab dgp son died

former punjab dgp son died Photograph: (Social)

Punjab News: पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री बीबी रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर (34) की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है. अकील का पार्थिव शरीर पंचकुला के अस्पताल से उनके पैतृक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित गांव हरदा खेड़ी लाया जा रहा है, जहां नमाज-ए-असर के बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात अकील अख्तर बेहोशी की हालत में मिले थे. परिजन उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि अकील की मौत नशीली दवा का ओवरडोज लेने से हुई है. वहीं परिजनों ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने नशीली दवा का सेवन किया था, हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी. पंचकुला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों के मुताबिक, अकील हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करते थे. वह विवाहित थे और एक बेटा व एक बेटी के पिता थे. उनकी पहचान एक शांत और पढ़े-लिखे युवक के रूप में की जाती थी. अचानक हुई उनकी मौत से परिवार और गांव दोनों ही सदमे में हैं.

कौन हैं मोहम्मद मुस्तफा

अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने 2021 में पंजाब पुलिस के डीजीपी पद से सेवानिवृत्ति ली थी. इसके बाद वह कांग्रेस में सक्रिय हो गए और नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी सहयोगी बने. मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार भी रहे हैं. अकील की मां रजिया सुल्ताना पंजाब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. वह चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं और 2022 के विधानसभा चुनाव में मलेरकोटला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी के मोहम्मद जमील-उर-रहमान से हार गईं.

कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं मुस्तफा

बता दें कि डीजीपी रहते हुए मोहम्मद मुस्तफा कई बार सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने उस समय के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर डीजीपी पद से रोकने की साजिश का आरोप भी लगाया था और अपने जूनियर दिनकर गुप्ता की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. अकील अख्तर की असामयिक मौत से पंजाब पुलिस और राजनीतिक गलियारों में गहरा शोक है. परिजन इस दुखद घटना को लेकर अभी किसी पर शक जाहिर नहीं कर रहे, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर, 'सेवा पानी' के नाम पर की थी लाखों की डिमांड, फिर हुआ CBI एक्शन

Chandigarh Punjab News punjab news hindi state News in Hindi
Advertisment