Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में स्थित भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक पिस्टल और हेरोइन का पैकेट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि भारतीय तस्कर ने पाकिस्तान ड्रोन के जरिए आसमान से भारतीय सीमावर्ती गांव टेंडी वाला के खेत में हेरोइन व पिस्टल के 2 पैकेट मंगवाए थे, जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है.
सर्च अभियान के तहत कार्रवाई
पूरा मामला सीमांत गांव टेंडी का है, जहां रात के वक्त एक पाकिस्तानी ड्रोन ने आसमान से खेत में 2 पैकेट फेंके थे. बीएसएफ इंटेलिजेंस विभाग को इसकी सूचना मिली और रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया. इस अभियान के तहत गांव टेंडी में खेत से बीएसएफ ने पीली टेप से लिपटे हुए दो पैकेट बरामद किये.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक पैकेट में ग्लाक पिस्टल व मैगजीन बरामद हुई जबकि दूसरे पैकेट में 548 ग्राम हेरोइन की खेप मिली है. इसके अलावा पैकेट के साथ लोहे का हुक लगा हुआ था, जो सीधा इशारा कर रहा था कि ड्रोन से उक्त पैकेट फेंके गए हैं. ऐसे में अब बीएसएफ गांव में उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने पाकिस्तान से उक्त सामग्री मंगवाई है.
बीएसएफ ने मार गिराया था ड्रोन
ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इसके जरिए हेरोइन जैसे घातक ड्रग और एक पिस्टल की खाली मैगजीन सप्लाई की जा रही थी. ड्रोन का निर्माण चीन की कंपनी DJI ने किया था, और यह 500 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल मैगजीन की सप्लाई कर रहा था. BSF पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि BSF के सतर्क जवानों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले इस ड्रोन को तुरंत निशाना बनाया और तकनीकी उपायों से इसे मार गिराया.
फायरिंग कर ड्रोन को गिराया
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "पंजाब के बीएसएफ के सतर्क जवानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. बीएसएफ के जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की और बाद में टेक्निकल उपाय का इस्तेमाल कर उसे नीचे गिरा दिया. ड्रोन, चीन में बना डीजेआई माविक 3 क्लासिक था, जिसमें 498 ग्राम हेरोइन और एक पिस्टल की खाली मैगजीन बरामद हुई."
यह भी पढ़ें: Yamunanagar: ड्रैगन सांप के नाम पर 35 लाख की ठगी, अनोखा है गैंग के काम करने का तरीका