/newsnation/media/media_files/2025/09/14/delhi-road-accident-2025-09-14-21-25-28.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
Punjab Accident: पंजाब के फरीदकोट जिले में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. यह हादसा जैतो कस्बे के बठिंडा रोड पर उस समय हुआ जब हरियाणा नंबर की एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान गांव चंदभान निवासी सिमरजीत कौर, गांव गुरु की ढाब निवासी अंग्रेज कौर और गांव चंदभान के 11 वर्षीय राजविंदर सिंह के रूप में हुई है. हादसे में घायल लोगों को तुरंत कोटकपूरा के सिविल अस्पताल और फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने तीनों मृतकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग गांव चंदभान से जैतो के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर कार चालक ने अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. नियंत्रण बिगड़ने के बाद कार तेज रफ्तार में बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई.
सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसायटी और अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता मीत सिंह मीता की अगुवाई में एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे. राहत कार्यकर्ताओं ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी.
मामले पर क्या बोले डीएसपी
इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी जैतो इकबाल सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी इकबाल सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने का लग रहा है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: उन्नाव में बाइक से गंगा स्नान को निकले तीन सगे भाई आए लोडर की चपेट में, तीनों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us