logo-image

पंजाब में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 100 के पार

पंजाब में कोरोना वायरस के कारण और दो लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया, जबकि और 177 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गयी.

Updated on: 23 Jun 2020, 01:00 AM

चंडीगढ़:

 पंजाब में कोरोना वायरस के कारण और दो लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया, जबकि और 177 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गयी. सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी.

राज्य में लुधियाना में दो और मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 101 हो गयी. पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तथा 15 जून के बाद से 1111 लोग संक्रमित पाये गये हैं. बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को जो 177 नये मामले सामने आये उनमें जालंधर में 46, लुधियाना में 34, अमृतसर में 28, संगरुर में 15, फजिल्का में 13, पठानकोट और फिरोजपुर में सात-सात, पटियाला में पांच, बठिंडा में चार, फरीदकोट और मुक्तसर में तीन-तीन , मोहाली, फतेहगढ़ साहिब , एसबीएस नगर, गुरदासपुर, तरणतारण में दो-दो तथा मोगा एवं कपूरथला में एक-एक नये मरीज हैं.

इसे भी पढ़ें:जंग की आहट से पहले ही गलवान हिंसक झड़प में ही हार गया चीन, जानें क्यों

इन सभी नये मरीजों में 17 ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी. सोमवार को 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,309 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 2,46,760 नमूनों की जांच की गई है.