/newsnation/media/media_files/2025/01/31/rUtIDiQRjd93sDBWJSeH.jpg)
Punjab firozpur accident Photograph: (social)
Punjab Road Accident: पंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर एक पिकअप और ट्रक के बीच शुक्रवार सुबह जोरादार टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोगों ने दम तोड़ दिया और 25 घायल हो गए. ये घटना गांव मोहन के पास घटी है. वहीं मौके पर पहुंची ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महिंद्रा पिकअप में कुल 25 से अधिक लोग सवार थे. सभी फिरोजपुर से जलालाबाद शादी समारोह में वेटर का काम करने जा रहे थे. लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई. इन आवाजों को सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. दूसरी ओर सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा दल भी तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया. सभी घायलों को फिरोजपुर, फाजिल्का और फरीदकोट के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है.
25 से ज्यादा हैं घायल
इस दुर्घटना को लेकर फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा ने मीडिया को बताया कि फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.
हादसे की वजह तलाश रही पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के विधायक पूजा सिंह सरारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देगी. इस दुर्घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: राघव चड्ढा का राजिंदर नगर में भव्य रोड शो, AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए मांगे वोट
जरूर पढ़ें: Prayagraj mahakumbh mela के बाद Varanasi में जुट रही लाखों की भीड़, मंदिर और घाट जाने का रास्ता ढूंढ रहे लोग