Punjab: शहीद भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज लाने के लिए सीएम भगवंत मान ने ब्रिटेन से मांगी मदद

इस अवसर पर बार काउंसिल की चेयर बारबरा मिल्स के.सी.सलाहकार प्रीन ढिल्लों-स्टार्किंग्स, कंसल्टेंट मेलिशा चार्ल्स और बैरिस्टर बलजिंदर बाठ सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया.

इस अवसर पर बार काउंसिल की चेयर बारबरा मिल्स के.सी.सलाहकार प्रीन ढिल्लों-स्टार्किंग्स, कंसल्टेंट मेलिशा चार्ल्स और बैरिस्टर बलजिंदर बाठ सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Bhagwant Mann seeks UKs help

CM Bhagwant Mann Photograph: (NN)

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ब्रिटेन के कानूनविदों से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज हासिल करने में मदद की अपील की है. मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास पर इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह अनुरोध किया.

Advertisment

सीएम मान ने कहा कि भारत में भगत सिंह से जुड़ी कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है, लेकिन जानकारी के मुताबिक स्कॉटलैंड यार्ड के पास उनकी गिरफ्तारी और मुकदमे की सुनवाई से संबंधित फुटेज मौजूद हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए ऐतिहासिक धरोहर हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन फुटेज को प्राप्त करने के लिए पहले से ही प्रयासरत है, ताकि आने वाली पीढ़ियां शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा ले सकें. उन्होंने बार काउंसिल से अपील की कि वे इस मानवीय और ऐतिहासिक पहल में पंजाब सरकार का सहयोग करें.

हर नागरिक के दिल में बसते हैं भगत सिंह- सीएम मान

भगवंत मान ने कहा, 'भगत सिंह भारत के हर नागरिक के दिल में बसते हैं. अगर हमें उनकी वीडियो फुटेज मिल जाती है, तो यह देश के इतिहास के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगी.' उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस दिशा में किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ेगी. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश निवेशकों को पंजाब में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में आईटी, खाद्य प्रसंस्करण और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इस दिशा में इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल सहयोग कर सकती है.

‘इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन’ में भाग लेने का निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश निवेशकों को आगामी मार्च में होने वाले ‘इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन’ में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया. इस अवसर पर बार काउंसिल की चेयर बारबरा मिल्स के.सी.सलाहकार प्रीन ढिल्लों-स्टार्किंग्स, कंसल्टेंट मेलिशा चार्ल्स और बैरिस्टर बलजिंदर बाठ सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व क्षमता और पंजाब के आर्थिक विकास एवं जनकल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की.

यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान ने बेंगलुरू में की उद्योगपतियों से मुलाकात, पंजाब में निवेश का दिया निमंत्रण

CM Bhagwant Mann Punjab News punjab news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment