logo-image

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने किया मंत्रालय का बंटवारा, जानें किस मंत्री को क्या मिला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सभी मंत्रियों में मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. CM भगवंत मान ने गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा. हरपाल चीमा को पंजाब के वित्त मंत्री बनाए गए हैं.

Updated on: 21 Mar 2022, 05:18 PM

highlights

  • पंजाब में मंत्रियों को बांटे गए मंत्रालय
  • CM भगवंत मान ने गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा
  • हरपाल चीमा बने पंजाब के वित्त मंत्री
  • डॉ विजय सिंघला को मिला स्वास्थ मंत्रालय

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सभी मंत्रियों में मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. CM भगवंत मान ने गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा. हरपाल चीमा को पंजाब के वित्त मंत्री बनाए गए हैं. अब पंजाब का बजट वित्त मंत्री हरपाल चीमा पेश करेंगे.  मीत हायर को राज्य की सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है. अब मीत हायर के पास शिक्षा मंत्रालय है. राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त मीत हायर करेंगे. 

यह भी पढ़ें : PAK PM इमरान खान ने हिंदुस्तान की तारीफ की तो भारत ने दिया ये रिएक्शन

डॉ. विजय सिंघला को स्वास्थ मंत्रालय मिला है. हरजोत बैंस कानून और टूरिज्म मंत्री बने. डॉ. बलजीत कौर को सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हरभजन सिंह बिजली मंत्री बनाए गए हैं. लाल चंद के पास फूड और सप्लाई मंत्रालय रहेगा. कुलदीप सिंह धालीवाल ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री होंगे. लालजीत सिंह भुल्लर परिवहन मंत्री बनाए गए हैं. ब्रम शंकर को पानी के साथ साथ आपदा मंत्रालय मिला है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पहली कैबिनेट बैठक में ही सरकारी नौकरी पर बड़ा ऐलान किया है. पंजाब में 25000 सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी. पुलिस में दस हज़ार नौकरियां निकलेंगी. 15 हजार नौकरियां बाकी अलग-अलग विभाग में आएंगी. एक महीने में ये सारी सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी. आपको बता दें कि भगवंत मान ने पंजाब के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. पहली ही कैबिनेट में भगवंत मान ने युवाओं से अपना वादा पूरा किया है.