Chandigarh Gang War: गोल्डी बराड़ के करीबी इंदरप्रीत पैरी की हत्या से मची सनसनी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Chandigarh Gang War: चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी लेने का दावा किया, पैरी को गद्दार बताया और क्लब मालिकों को धमकी दी.

Chandigarh Gang War: चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी लेने का दावा किया, पैरी को गद्दार बताया और क्लब मालिकों को धमकी दी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Chandigarh-gang-war

Chandigarh Gang War:चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में सोमवार (1 दिसंबर) की शाम इंदरप्रीत पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया. पोस्ट में आरजू बिश्नोई और हरी बॉक्सर ने लिखा कि पैरी गैंग का गद्दार था और इसलिए उसकी हत्या की गई.

Advertisment

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया पोस्ट

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पोस्ट की शुरुआत ‘जय श्री राम, जय बजरंगबली’ के नारे से होती है. इसमें कहा गया कि आरजू बिश्नोई, हरी बॉक्सर, शुभम लोंकर और हरमन संधू ने ‘नई जंग’ की शुरुआत कर दी है. पोस्ट में आरोप लगाया गया कि इंदरप्रीत पैरी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का नाम लेकर चंडीगढ़ के क्लबों से पैसे वसूलता था और पहले हरी बॉक्सर पर हमले की साजिश कर चुका था. यही वजह बताई गई कि उसे खत्म करने का फैसला लिया गया.

क्लब मालिकों को धमकी

पोस्ट में क्लब मालिकों और पैरी के समर्थकों को खुलकर चेतावनी दी गई है. लिखा गया कि जो भी पैरी या उसके ग्रुप का साथ देगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. गैंग ने यह भी कहा कि क्लब मालिक अगर विरोधी ग्रुपों को पैसे देंगे, तो उन्हें एक-एक कर मार दिया जाएगा. पोस्ट में यहां तक कहा गया कि जरूरत पड़ी तो गैंग के सदस्य जेलों में घुसकर भी कार्रवाई करेंगे.

यह पोस्ट वायरल होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आई. साइबर सेल को जांच का जिम्मा दिया गया है और इसे हत्याकांड की महत्वपूर्ण लीड माना जा रहा है.

कौन था इंदरप्रीत पैरी?

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पैरी पर 20 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज थे. वह सेक्टर-33 का रहने वाला था और कई बड़े गैंगों जैसे लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, भगवानपुरिया और संपत नेहरा नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जाता है. घटना के बाद पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि हत्या क्लब बिजनेस और उगाही पर गैंगों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. जांच में फोन लोकेशन और नेटवर्क कनेक्शन की मदद ली जा रही है और जल्द बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- Punjab: जालंधर ISI फंडिंग मामले पर जारी है हरियाणा पुलिस का एक्शन, खंगाले जाएंगे बैंक खाते

Lawrence Bishnoi Punjab News Lawrence Bishnoi Gang News
Advertisment