Punjab में AK-47 और रॉकेट लॉन्चर की धमकी, गैंगस्टरों की पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन, हाई अलर्ट पर पुलिस

Punjab: गैंगस्टरों ने पिस्तौल छोड़कर अब एके-47 और रॉकेट लॉन्चर इस्तेमाल करने का दावा किया. उन्होंने सांसदों और विधायकों तक को निशाने पर लेने की धमकी दी है.

Punjab: गैंगस्टरों ने पिस्तौल छोड़कर अब एके-47 और रॉकेट लॉन्चर इस्तेमाल करने का दावा किया. उन्होंने सांसदों और विधायकों तक को निशाने पर लेने की धमकी दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Punjab blast threat

Demo image Photograph: (File Photo)

Crime News: पंजाब में पुलिस थानों को लेकर सुरक्षा चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. होशियारपुर जिले के तलवाड़ा पुलिस स्टेशन पर बम धमाके की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. दावा किया गया कि एक गैंगस्टर ग्रुप ने थाने पर हमला किया और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट भी डाली है. इस पोस्ट में कुख्यात आतंकी हरविंदर रिंदा का नाम लेकर धमकी दी गई कि यह हमला पंजाब पुलिस और सरकार को चेतावनी देने के लिए किया गया है. गैंगस्टरों ने आगे भी ऐसे हमले जारी रखने की बात कही और पिस्तौल छोड़कर अब एके-47 और रॉकेट लॉन्चर इस्तेमाल करने का दावा किया. उन्होंने सांसदों और विधायकों तक को निशाने पर लेने की धमकी दी है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

हालांकि पंजाब पुलिस ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. दसूहा के डीएसपी बलविंदर सिंह जौड़ा ने मीडिया के सामने साफ कहा कि तलवाड़ा थाने में कोई धमाका हुआ ही नहीं. उनके मुताबिक एक वेब चैनल ने जम्मू-कश्मीर में हुए विस्फोट की वीडियो को गलत तरीके से तलवाड़ा थाना बताकर चला दिया. इसके बाद गैंगस्टर ग्रुप ने इसका फायदा उठाकर सोशल मीडिया पर गलत दावा कर दिया कि धमाका उसने करवाया है.

विस्फोट के नहीं मिले कोई सबूत

डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल की पूरी जांच की गई है और कहीं भी विस्फोट के सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि भले ही धमाके की खबर झूठी निकली हो, लेकिन गैंगस्टरों की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इसे देखते हुए पुलिस ने तलवाड़ा थाना समेत जिले के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. दीवारों के ऊपर हरी फेंसिंग लगाई जा रही है ताकि बाहर से कोई चीज भीतर फेंकी न जा सके या अंदर झांका न जा सके.

साइबर सेल भी है सक्रिय

पंजाब पुलिस साइबर सेल को भी इसमें सक्रिय कर चुकी है. गैंगस्टर ग्रुप की पोस्ट की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश है कि यह पोस्ट कहां से और किसके द्वारा डाली गई. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कुल मिलाकर, धमाका भले ही अफवाह साबित हुआ हो, लेकिन गैंगस्टरों की बढ़ती हरकतों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट पर ला दिया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: पंजाब से पकड़ा गया रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, बोला- गलती हो गई.. नशे में था

Crime news punjab
Advertisment