Amritsar Crime News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों का कनेक्शन पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियार तस्करी रैकेट से बताया जा रहा है. दोनों आरोपी कथित तौर पर विदेशी गैंगस्टर लखबीर लांडा और सत्ता नौशेरा के साथियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. दोनों तरनतारन के ढल्ला गांव के रहने वाले हैं. पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab News: किसानों के समर्थन में उतरे कैबिनेट मंत्री भुल्लर, कहा- मैं सभी पद छोड़कर धरने पर बैठने को तैयार
ऐसे पकड़े गए बदमाश
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि काउंटर-इंटेलिजेंस की टीम को विश्वसनीय इनपुट मिला था कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के घारक निवासी अमर नामक एक पाकिस्तानी तस्कर के साथ संबंध स्थापित कर लिए हैं, जो सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा इनपुट से यह भी पता चला था कि फतेह और गुरप्रीत के पास अवैध हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप है, जिसे वे अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस के पास पहुंचाने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें: Punjab: ड्रग्स और हवाला कारोबार का भंडाफोड़, पाकिस्तानी तस्कर के इशारों पर अमृतसर जेल में चल रहा था अवैध धंधा
ड्रोन की मदद से हो रही तस्करी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही. अधिकारी ने आगे कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमर अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा और सत्ता नौशेरा के साथ मिलकर काम कर रहा था और ड्रोन की मदद से अपने भारतीय साथियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab Encounter: बरनाला में गैंगस्टरों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, दनादन चली गोलियां, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Punjab News: लुधियाना में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में कोर्ट का एक्शन, सुना डाला ये बड़ा फैसला