/newsnation/media/media_files/2025/08/28/indian-army-ator-n1200-2025-08-28-13-37-41.jpg)
एटीओआर एन1200 स्पेशलिस्ट मोबिलिटी वाहन Photograph: (AAP PRO)
Amritsar Flood: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. नदियां और नाले उफान पर हैं. पंजाब के भी कई जिलों में नदियों का पानी भर गया है. जिससे बाढ़ आ गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें एसडीआरएफ के साथ बीएसएफ और सेना के जवान भी लगे हुए हैं. भारी बारिश के चलते अमृतसर में रावी दरिया का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. अमृतसर के 40 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है. गुरुवार को भारतीय सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में उतर आई और बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकालने शुरू कर दिया है.
भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन में उताया अपना ये वाहन
दरअसल, भारतीय सेना ने गुरुवार को अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान के तहत अपने उन्नत एटीओआर एन1200 स्पेशलिस्ट मोबिलिटी वाहन (एसएमवी) को तैनात किया. भारतीय सेना का ये वाहन पानी के साथ-साथ कीचड़, रेत और बर्फ पर भी आसानी से चलने में सक्षम है. अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना इसी वाहन का इस्तेमाल कर रही है. सेना का ये वाहन बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए घुटनों तक गहरे पानी में आसानी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
जानें क्या है भारतीय सेना का ATOR N1200 वाहन
भारतीय सेना का एटीओआर एन1200 (ATV) एक उन्नत उभयचर ऑल-टेरेन वाहन है जिसे हाल ही में भारतीय सेना में शामिल किया गया है. यह वाहन घने जंगलों, दलदलों, बर्फ के मैदानों, रेगिस्तानों और नदियों जैसे चुनौतीपूर्ण वातावरणों में अत्यधिक गतिशीलता के लिए डिज़ाइन किया गया है. एटीओआर एन1200 विभिन्न प्रकार के भूभागों, चाहे वह पानी हो, बर्फ हो, दलदल हो, टीले हों या चट्टानी क्षेत्र, पर आसानी से तैर सकता है और यात्रा कर सकता है, जिससे यह सिक्किम जैसे ऊंचाई वाले और कठोर क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. इस वाहन में विशाल निम्न-दाब वाले टायर तैरने वाले उपकरणों के रूप में कार्य करते हैं और इनमें जल निकायों में पैडल चलाने के लिए प्रमुख उपकरण लगाए गए हैं.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army uses ATOR N1200 Specialist Mobility Vehicle (SMV) as part of rescue operation in the flood-affected areas of Amritsar
— ANI (@ANI) August 28, 2025
(Source: AAP PRO) pic.twitter.com/vSzBUkzKJp
एटीओआर एन1200 में विशाल निम्न-दाब वाले टायर हैं जो तैरने वाले उपकरणों और प्रोपेलर का भी काम कर सकते हैं, जिससे यह वाहन विभिन्न भूभागों और यहां तक कि एक मीटर ऊंची टूटी हुई बर्फ को भी पार कर सकता है. एटीआरओ की ये अनूठी क्षमता सुनिश्चित करती है कि सैनिक और रसद अन्यथा दुर्गम भूभागों में भी आसानी से जा सकें.
इसे डोकोल उच्च-शक्ति वाले स्टील फ्रेम से बनाया गया है जो इसे अत्यधिक लचीलेपन बनाता है. इस पर की गई जिंक कोटिंग से ये वाहन 30 साल की अवधि तक आसानी से काम कर सकता है. एटीओआर एन1200 की लंबाई 3.98 मीटर है और इसकी चौड़ाई 2.57 मीटर, जबकि ऊंचाई 2.846 मीटर है. ATOR N1200 की भार क्षमता प्रभावशाली है. यह 1,200 किलोग्राम पेलोड के साथ-साथ नौ कर्मियों (आठ यात्री और एक चालक) के बैठाकर आसानी से ले जा सकता है. यही नहीं ये 2,350 किलोग्राम तक भार खींच सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में आए; सामने आई फोटोज
ये भी पढ़ें: टैरिफ से अमेरिका को ही घाटा, भारत का कुछ नहीं जाता, अब ट्रंप को यूएस सांसदों ने कही ये बात