Amritsar: तस्करों के खिलाफ BSF का एक्शन जारी, बॉर्डर से ड्रोन सहित हेरोइन बरामद

Punjab News: अधिकारियों की मानें तो ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पाकिस्तान की तरफ से तस्कर सीमा पार ड्रोन भेजकर भारत में गिरोहों को सामान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.

Punjab News: अधिकारियों की मानें तो ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पाकिस्तान की तरफ से तस्कर सीमा पार ड्रोन भेजकर भारत में गिरोहों को सामान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
BSF Action amritsar

BSF amritsar Photograph: (Social)

Crime News: पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने  एक बार फिर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने दो अलग-अलग अभियानों में ड्रोन, हेरोइन और एक पिस्टल बरामद की है. यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिससे यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की ओर से नशा और हथियार तस्करी की कोशिशें लगातार जारी हैं.

Advertisment

ये है पूरा मामला

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पहला मामला शनिवार दोपहर का है. अमृतसर सेक्टर के राजाताल गांव के पास खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान जवानों को एक डीजेआई एयर ड्रोन और एक पैकेट हेरोइन मिला. बरामद हेरोइन का वजन लगभग 550 ग्राम बताया जा रहा है. ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान की ओर से नशा भेजने के लिए किया गया था. बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोइन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यहां मिले अवैध हथियार

दूसरा मामला उसी दिन शाम के समय सामने आया, जब गांव मुल्लाकोट के पास बीएसएफ जवानों ने खेतों में तलाशी अभियान चलाया. वहां झाड़ियों में छिपाकर रखी गई एक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई. हथियार को पीले रंग के टेप में लपेटकर मिट्टी में छिपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो. बीएसएफ ने हथियारों को कब्जे में लेकर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी.

बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पाकिस्तान की तरफ से तस्कर सीमा पार ड्रोन भेजकर भारत में गिरोहों को सामान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. जवानों की सतर्कता के कारण कई बार इन कोशिशों को नाकाम किया जा चुका है.

ड्रोन मूवमेंट पर भी नजर

बीएसएफ ने बताया कि सीमा पर गश्त और निगरानी को और मजबूत किया गया है. आधुनिक तकनीक की मदद से ड्रोन मूवमेंट पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि सीमा की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और हर संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अमृतसर से दो IED और एक पिस्तौल के साथ आतंकी मॉड्यूल का मुख्य सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान का दावा, राज्य सरकार ने पंजाब में शिक्षा क्रांति के एक नए युग की शुरुआत की

BSF heroin Drone Amritsar Punjab Crime News state News in Hindi state news
Advertisment