CM भगवंत मान का दावा, राज्य सरकार ने पंजाब में शिक्षा क्रांति के एक नए युग की शुरुआत की

CM भगवंत सिंह मान ने कहा कि एक ओर जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के प्रयास हो रहे हैं

CM भगवंत सिंह मान ने कहा कि एक ओर जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के प्रयास हो रहे हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhagwant mann

bhagwant mann Photograph: (social media)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं का भविष्य सुनहरा बनाने को लेकर  लगातार प्रयास कर रही है. इसके कारण हमारे युवा नौकरी मांगने नहीं, बल्कि नौकरी देने में सक्षम बन सकेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार यहा पर शहीद सूबेदार मेवा सिंह स्कूल एमिनेंस के विद्यार्थियों से मिलने के लिए पहुंचे. इस बीच स्टूडेंट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में शिक्षा क्रांति के एक नए युग की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह क्रांति विद्यार्थियों को भविष्य के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल के लिए तैयार कर रही है. उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयां छूने योग्य बना रही है. 

Advertisment

युवाओं को रोजगार देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि एक ओर जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के प्रयास हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर रनवे विमान को उड़ान भरने में सहायता करते हैं, उसी तरह राज्य सरकार युवाओं को उनके सपने साकार करने की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के बच्चों को उनके सपनों को हकीकत में बदलने   और जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने को लेकर राज्य ने वर्ष 2022 में “शिक्षा क्रांति” की शुरुआत की.  मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अतीत की ओर देखते हैं तो काफी दुख होता है कि किस तरह गलत नीतियों      ने गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार से बंचित कर दिया था. 

bhagwant mann
bhagwant mann Photograph: (social media)

118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा चुके हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा चुके हैं. जिन पर अब तक 231.74 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन स्कूलों को गरीब बच्चों    के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक खास शुरुआत की तरह देखा जा रहा है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म दी जा रही है. खास तौर पर लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा का इंतजाम किया गया है. इस तरह से एक भी लड़की को शिक्षा से वंचित नहीं रखा से वंचित नहीं रखा गया है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह गर्व की बात है. अब निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी इन स्कूल ऑफ एमिनेंस में प्रवेश ले रहे हैं. 

265 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा में योग्यता प्राप्त की

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन विद्यार्थियों को सशस्त्र सेनाओं की तैयारी के साथ नीट, जेईई, सीएलएटी और निफ्ट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग दिए जाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि यह  अत्यंत गर्व की बात है कि स्कूल ऑफ एमिनेंस और अन्य सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा  में योग्यता प्राप्त की. वहीं 44 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस पास किया. 848 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता पाई .

AAP bhagwant mann punjab cm Punjab CM Aam Adami Party Bhagwant Maan
Advertisment