New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/04/akshara-singh-new-reel-video-64.jpg)
घास काटने पहुंच गईं अक्षरा सिंह( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
घास काटने पहुंच गईं अक्षरा सिंह( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
Akshara Singh Viral Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्हें आज हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से रानी चटर्जी से लेकर मोनालिसा तक को टक्कर देती हैं. दिन-बी-दिन एक्ट्रेस की लोकप्रियता और बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि एक्ट्रेस का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा सिंह खेतों में जाकर घास काटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अक्षरा सिंह के पीआरओ रंजन सिन्हा ने अपने यूट्यूब से शेयर किया है, वहीं खुद अक्षरा सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर कर फसल कटाई सीखने की बात कही है.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह पास में ही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी अचानक वह खेतों में चली गईं, जहां पहले से ही कुछ महिलाएं घास काट रही थीं. अक्षरा सिंह उनके पास गईं और उनसे घास काटना सिखाने के लिए कहने लगीं. वह उस महिला से कहती हैं कि, ''उन्हें घास काटना सीखा दें. फिर अक्षरा सिंह उस महिला से हँसुआ अपने हाथों में ले लेती हैं और घास काटने का तरीका पूछ कर घास काटने लगती हैं.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि अक्षरा घास काटने के बाद घास काट रही महिला से यह भी कहती नजर आईं कि, अगर वह यह बात पहले कहती तो अक्षरा भी उनकी मदद कर देती. साथ ही अक्षरा ने इस वीडियो को अपने लिए यादगार बनाया और इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा कि, ''आज शूटिंग के दौरान कुछ नया सीखने को मिला, जिसको कटनी कहते हैं. मुझे बहुत मजा आता है आपलोगों के बीच रहके, आप लोगों से मिलके और नई-नई चीज सीख के,- I love you.''
वहीं, इसको लेकर अक्षरा के पीआरओ ने बताया कि, ''वे बचपन से ही प्रतिभाशाली रहीं हैं और उनके किसी भी चीज को सीखने की ललक बेहद रहती है. इसलिए वे मेहनत करने से पीछे नहीं हटती हैं और आज इसका परिणाम है कि वे सबकी चहेती हैं. बॉलीवुड हो या भोजपुरी अक्षरा की डिमांड हर जगह होती है.''
HIGHLIGHTS
Source : News State Bihar Jharkhand