Punjab: शिवालिक की गोद में 9 अवैध लग्जरी फार्म हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सामने आई ये वजह

Punjab: ड्यूटी मजिस्ट्रेट करनबीर सिंह की निगरानी में चली इस कार्रवाई में प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस बल भी तैनात था, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

Punjab: ड्यूटी मजिस्ट्रेट करनबीर सिंह की निगरानी में चली इस कार्रवाई में प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस बल भी तैनात था, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ropar bulldozer action

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Ropar: पंजाब के रोपड़ के कंडी क्षेत्र में शिवालिक पहाड़ियों की हरियाली के बीच अवैध रूप से बने लग्जरी फार्म हाउसों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने सोमवार को अभियान चलाकर ऐसे नौ फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया, जिन्हें बिना अनुमति वन क्षेत्र में बनाया गया था.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, इन फार्म हाउसों का निर्माण वन विभाग की धारा 4 और 5 के नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए किया गया था. यहां जंगल काटकर न केवल पक्की सड़कें बनाई गईं बल्कि बिजली कनेक्शन भी लगा दिए गए थे. प्रशासन को लंबे समय से इन अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थीं. मामले की जांच के बाद अब जिला योजनाकार विभाग की अगुवाई में कार्रवाई की गई.

इसलिए की गई कार्रवाई

डीटीपी (जिला योजनाकार अधिकारी) जगदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि जिन फार्म हाउसों को गिराया गया है, वे सभी बिना किसी कानूनी अनुमति के बनाए गए थे. न तो इनके मालिकों ने भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) करवाया था और न ही निर्माण की मंजूरी ली थी. प्रशासन ने पहले ही इन संपत्तियों के इंतकाल को मंजूर करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इन्हें तोड़ने की कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग को भी फार्म हाउसों के कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन विभाग की ओर से अब तक बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई थी. इस पर अधिकारियों ने सख्त नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि सभी अवैध कनेक्शन तत्काल काटे जाएं.

मौके पर पुलिस बल भी था तैनात

ड्यूटी मजिस्ट्रेट करनबीर सिंह की निगरानी में चली इस कार्रवाई में प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस बल भी तैनात था, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. आलीशान सुविधाओं से लैस ये फार्म हाउस जंगल की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए थे, जिनमें स्विमिंग पूल, बगीचे और पक्के रास्ते तक तैयार कर लिए गए थे.

प्रशासन ने की ये अपील

अधिकारियों ने साफ किया कि शिवालिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वन भूमि और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करते हुए ही निर्माण कार्य करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस, दिल्ली और पंजाब में AAP ने शुरू किया कार्यक्रम

Bulldozer action Punjab News state news state News in Hindi
Advertisment