श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस, दिल्ली और पंजाब में AAP ने शुरू किया कार्यक्रम

Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब की आप सरकार ने शनिवार से कीर्तन दरबार का आयोजन शुरू किया. ये कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा. इस कार्यक्रम में आप संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान ने भाग लिया.

Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब की आप सरकार ने शनिवार से कीर्तन दरबार का आयोजन शुरू किया. ये कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा. इस कार्यक्रम में आप संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान ने भाग लिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
AAP Kiratan Darbar

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस आप ने किया कीर्तन दरबार का आयोजन

Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन कराया. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब सरकार के मंत्री और आप के तमाम नेताओं ने भाग लिया.

Advertisment

इस कार्यक्रम के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में कीर्तन दरबार में शामिल होकर गुरु साहिब जी के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने आगे कहा कि उनका बलिदान सदियों तक हमें सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा.

कीर्तन दरबार में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पूरी मानवता के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की कोई मिसाल नहीं है. जिस तरह उन्होंने शहादत दी उससे पूरी मानवता को प्रेरणा मिलती है कि यह जीवन हमें दूसरों के लिए न्योछावर कर देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है. उनके पास कश्मीरी पंडित आए और उन्होंने बताया कि उस वक्त मुगल शासक किस तरह कश्मीरी पंडितों के धर्म पर वार कर रहे थे और आक्रमण कर रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि उन कश्मीरी पंडितों को बचाने के लिए गुरु जी महाराज ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

Kirtan Darbar in Delhi
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी लिया कार्यक्रम में भाग

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब रकाबगंज में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य समागम शुरू हुआ है. जो 25 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा. जिसमें पंजाब सरकार उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां गुरु साहब के चरण पड़े थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान महान कीर्तन जत्थे इलाही कीर्तन करेंगे, स्कूलों में गुरु साहब की शहादत के बारे में पढ़ाया जाएगा  साथ ही पाठ्यक्रम में भी उसे शामिल किया जाएगा. सीएम मान ने कहा कि जिन गांवों में गुरु साहब के चरण पड़े, उन गांवों से पहले ही संपर्क किया जा चुका है और उनके विकास के लिए बजट जारी कर दिया गया है.

एक महीने तक चलेगा कार्यक्रम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि, पंजाब सरकार पूरे महीने श्रीनगर, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा और अन्य स्थानों पर, जहां गुरु साहब के चरण पड़े थे, उन स्थानों पर समागम का आयोजित करेगी. 25 नवंबर को गुरु साहब द्वारा बसाई गई गुरु की नगरी आनंदपुर साहब में भव्य समागम किया जाएगा. उधर आनंदपुर साहब में एक भव्य संग्रहालय तैयार किया गया है, जहां गुरु साहब का शीश लेकर भाई जैता जी द्वारा की गई यात्रा और गुरु गोविंद सिंह जी को शीश भेंट करने की घटना को दर्शाया जाएगा.

सिख गुरुओं ने भाईचारे, प्यार और मोहब्बत का दिया संदेश- सौरभ भारद्वाज

वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरव भारद्वाज ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस के अवसर पर एक महीने तक विभिन्न तरह के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत दिल्ली में हुई. भारद्वाज ने कहा कि गुरु तेग बहादुर समेत सभी सिख गुरुओं ने भाईचारे, प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया था.

ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति, DIG भुल्लर को किया निलंबित

ये भी पढ़ें: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में आई 90 प्रतिशत की कमी, मान सरकार की योजना हो रही कारगर

arvind kejriwal punjab news in hindi Bhagwant Mann punjab cm mann AAP Arvind Kejriwal
Advertisment