/newsnation/media/media_files/2025/09/13/bhagwant-mann-2025-09-13-20-59-25.jpg)
bhagwant mann Photograph: (social media)
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के प्रति अपनी सरकार की जीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है. उन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. एक बयान में सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्त शासन राज्य सरकार के नैतिक मूल्यों का आधार है. बीते चार वर्षों में सरकार की कार्रवाइयों से यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए किसी भी शख्स को बख्शे बिना जीरो-टॉलरेंस की नीति को बरकरार रखा है. भगवंत सिंह मान ने जानकारी दी कि इस नीति के तहत हाल ही में एक केंद्रीय एजेंसी की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए आईपीएस अधिकारी को निलंबित किया गया है.
भ्रष्ट गतिविधियों से जनता का विश्वास होता है कमजोर
सीएम ने कहा कि यह कार्रवाई जनसेवा में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को तय करने को लेकर पंजाब सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट गतिविधियों से जनता का विश्वास कमजोर होता है और देश की प्रगति पर असर होता है. ऐसे में सरकार ने इस खतरे को खत्म करने को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है. भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया कि डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को 16 अक्टूबर 2025 से निलंबित माना जाएगा. उन्होंने इस बात दोहराया कि कोई भी अधिकारी या राजनेता, चाहे वह किसी भी पद पर हो, अगर समाज-विरोधी इस गंभीर अपराध में लिप्त है तो छोड़ा नहीं जाएगा.
किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
सीएम ने कहा कि आज की यह कार्रवाई एक बार फिर यह तय संदेश देती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ये स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्ट गतिविधियों में किसी भी तरह की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे काम में शामिल शख्स के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं दिखाई जाएगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि 2022 में पद संभालने के बाद से उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: भारत ने काबुल में फिर से खोला अपना दूतावास, अफगानिस्तान के साथ राजनयिक रिश्तों को नया आयाम