/newsnation/media/media_files/2026/01/09/aap-2026-01-09-18-25-05.jpg)
aap
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने गुरु साहिब का अपमान करने के खिलाफ शुक्रवार को विधानसभा परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. ‘आप’’ विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि गुरु साहिब जी के नाम का अपमान बर्दाश्त नहीं है. फर्जी वीडियो फैलाकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी को बदनाम किया जा रहा है. इस दौरान ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.
संजीव झा ने कहा कि आज दिल्ली में लगातार कई गंभीर मुद्दे बने हुए हैं. चाहे वह गंदे पानी और कानून-व्यवस्था की समस्या हो, रैन बसेरों में अव्यवस्था हो, ठंड से 50 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला हो, यमुना का प्रदूषण हो या वायु प्रदूषण से मर रहे लोगों की समस्या हो. इन तमाम मुद्दों से बचने को लेकर फर्जी वीडियो बनाया, जिसमें गुरु साहब का नाम इस्तेमाल किया गया ताकि असल मुद्दों पर चर्चा न हो पाए.
कमेटी 15 दिन में इसकी जांच करेगी
इस दौरान तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि हमने गुरुवार को वीडियो सार्वजनिक करने की मांग की है और एक कमेटी भी बना दी गई है जो 15 दिन में इसकी जांच करेगी. लेकिन यह सब असल मुद्दों से बचने के लिए किया गया है. प्रदूषण पर चर्चा के सवाल पर जरनैल सिंह ने कहा कि भले ही पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि आज प्रदूषण पर चर्चा होगी, लेकिन मेरा मानना है कि वे आज भी चर्चा नहीं करेंगे. अगर उनके पास जवाब होता तो पहले दिन से ही चर्चा हो रही होती.
हम असली वीडियो मांग रहे
आज स्थिति यह है कि पिछले 8-10 महीनों से दिल्ली की आम जनता जंतर-मंतर से लेकर सड़कों और इंस्टाग्राम तक, हर जगह सरकार का विरोध कर रही है. सरकार ने प्रदूषण खत्म करने के बजाय इसे और बढ़ा दिया है. इस दौरान कोंडली से “आप” विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि हम असली वीडियो मांग रहे हैं, लेकिन नहीं दिया जा रहा है. उल्टा, सोशल मीडिया पर एडिट किया हुआ वीडियो चला दिया.
ये भी पढ़ें:पंजाब के व्यापारियों और दुकानदारों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, CM मान और केजरीवाल का बड़ा ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us