स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में सौगात, CM भगवंत मान ने किया 75 'आम आदमी क्लीनिक' का शुभारंभ

मान ने अपनी सरकार की अन्य पहल जैसे 'एक विधायक, एक पेंशन' और मुफ्त बिजली के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'आप सरकार बनने के बाद हमने पहले दिन से ही फैसले लेने शुरू कर दिए थे और अब इन फैसलों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.'

author-image
Vijay Shankar
New Update
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann ( Photo Credit : File)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (cm bhagwant mann) ने सोमवार को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राज्य के लोगों को 75 'आम आदमी क्लीनिक' (Aam Admi Clinic) सौगात दिया है. गुरु नानक स्टेडियम में एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मान ने कहा कि ये मोहल्ला क्लीनिक मरीजों को मुफ्त में दवा देने के अलावा लगभग 100 प्रकार के क्लीनिकल टेस्ट मुफ्त में देंगे. इन क्लीनिकों में से प्रत्येक में चार स्टाफ सदस्य होंगे, जिनमें एक MBBS डॉक्टर और एक प्रयोगशाला तकनीशियन शामिल हैं. मान ने मीडिया से कहा, "आज हम आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 मोहल्ला क्लीनिक समर्पित करते हैं." उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के और क्लीनिक शुरू किए जाएंगे.

Advertisment

मुख्यमंत्री मान ने कहा, "हमने पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का वादा किया था. दिल्ली में इस तरह के क्लीनिक स्थापित करने का प्रयोग बहुत सफल रहा है." 'सेवा केंद्रों' की इमारतों को 'आम आदमी क्लीनिक' में बदलने की विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए मान ने कहा कि संरचनाएं जर्जर अवस्था में पड़ी थीं और नवीनीकरण के बाद उन्हें 'आम आदमी क्लीनिक' या मोहल्ला क्लीनिक में बदल दिया गया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया, "हम अपने वादे पूरे कर रहे हैं." 

ये भी पढ़ें : Independence Day: कर्नाटक के शिवमोगा में सावरकर के पोस्टर को लेकर तनाव, लगा कर्फ्यू

मान ने अपनी सरकार की अन्य पहल जैसे 'एक विधायक, एक पेंशन' और मुफ्त बिजली के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'आप सरकार बनने के बाद हमने पहले दिन से ही फैसले लेने शुरू कर दिए थे और अब इन फैसलों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.' उन्होंने कहा, 'एक विधायक, एक पेंशन कानून लागू किया गया है. हमने 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही थी। करीब 20 दिनों में 51 लाख घरों में बिजली का बिल शून्य हो जाएगा.' 

independence-day CM Bhagwant Mann पंजाब सीएम guru nanak stadium गुरु नानक स्टेडियम national flag स्वतंत्रता दिवस आम आदमी क्लीनिक MBBS doctor aam admi clinic सीएम भगवंत मान
      
Advertisment