अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 यात्री निकले पॉजिटिव, इटली से आये थे 290 यात्री   

नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे.

नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
amritsar airport

अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Photo Credit : News Nation)

विदेशों से आ रही उड़ानों से कोरोना संक्रमित यात्रियों का आना जारी है. शुक्रवार को इटली से आई उड़ान में 150 यात्रियों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं. इटली से यह जहाज पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई थी. नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे.

Advertisment

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117,094 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 302 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 3010 हो गई है.

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- रैली में भीड़ कम थी, इसलिए ये ड्रामा रचा

महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 3010 मरीजों में से 1196 मरीज रिकवर हो गए हैं. इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा इन 5 राज्यों में देखने को मिल रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, इसमें महाराष्ट्र (36,265 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (15,421 केस), दिल्ली (15,097 केस), तमिल नाडु (6983 केस) और केरल (4649 केस) शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • इटली से आई उड़ान में 150 यात्रियों के टेस्ट पॉजिटिव निकले
  • इटली से यह जहाज पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई थी
  • नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची 

290 passengers came from Italy 150 passengers turned positive Flight Passengers Tested Corona Positive Amritsar International Airport in Punjab omicron
Advertisment