Pappu Vs Lawrence: कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव टेंशन में हैं. पप्पू यादव ने अब ऐसा बयान दिया है कि बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. धमकी मिलने पर उन्होंने कहा कि, ‘मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. मुझे सुरक्षा देना सरकार का विशेषाधिकार है, लेकिन नीतीश कुमार उन लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं, जिन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.’ पूरे मामले में आरजेडी सांसद मीसा भारती ने पप्पू यादव के सपोर्ट में बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब
‘मुझे पता नहीं कौन दे रहा धमकी’
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे कौन धमकी दे रहा है. मैंने इस संबंध में डीजी और एसपी से बात की है. धमकी मिलने के बाद भी मैं मुंबई गया और अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिला. बिहार के मुख्यमंत्री उन लोगों को समय नहीं दे रहे हैं जो सरकार में नहीं हैं. मैंने सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की.’ बता दें कि पप्पू यादव ने धमकी मिलने की ऑर्डियो रिकॉर्डिंग जारी की थी. बताया जाता है कि सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: C-295 Aircraft Facility: कितना पावरफुल है C-295 एयरक्राफ्ट, फैक्ट्री का PM मोदी ने किया उद्धाटन, चीन-PAK सन्न!
पप्पू यादव ने पुलिस की शिकायत
धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने पुलिस से मामले को लेकर शिकायत की. सौंपे गए ऑडियो में फोन करने वाले ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. जेल में रहने के दौरान जैमर बंद कर उसने पप्पू यादव को कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया. ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला कहता है, ले सुन ले भाई की तरफ से तुझे कच्चा चबा जाएंगे, एक घंटे, तीन घंटा है.
ये भी पढ़ें: Digital CONDOM: क्या है डिजिटल कंडोम, सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, जानें- कैसे करता है काम?
पप्पू यादव को पहले भी मिल चुकी है धमकी
धमकी देने वाले ने इस दौरान कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. सांसद पप्पू यादव ने इस धमकी के ऑडियो सोमवार को मीडिया को भी दिया. इसके पहले मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट कर सांसद पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. पोस्ट में लिखा गया था कि पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया था. मैं पप्पू यादव को कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो. वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty News: अमित शाह की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बोल, ‘हम उन्हें काटकर दफना देंगे’