C-295 Aircraft Facility: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर सबसे बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने आज यानी सोमवार को गुजरात के वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया. यह कदम देश के एयरोस्पेस सेक्टर में मील का पत्थर साबित होगा, जो पीएम मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत नई ऊंचाई है, क्योंकि अब सी-295 विमान देश में बनेंगे. आइए जानते हैं कि ये एयरक्राफ्ट कितना पावरफुल है, इसकी खासियतें जानकर चीन और पाकिस्तान भी सन्न रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ...वो खतरनाक जासूस, जिसके दम पर Israel ने 6 दिन में जीती थी जंग, सीरियाई राष्ट्रपति पद की रेस में हुआ था शामिल
प्रधानमंत्री ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की उपस्थिति में किया. इस फैक्ट्री में सी-295 एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे. यह एयरक्राफ्ट फैसिलिटी भारत की नागरिक विमान डिजाइन और निर्माण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ वडोदरा को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी.
ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?
इस मौके पर पीएम मोदी ने बताया कि टाटा-एयरबस सी-295 विमान संयंत्र में 18,000 पुर्जों का निर्माण किया जाएगा, जिससे नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे. साथ ही पीएम मोदी ने अन्य स्पेनिश कंपनियों को भी भारत के विकास में शामिल होने का न्योता दिया. यह प्लांट टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस स्पेन के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 56 सी-295 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे, इनमें से 16 विमान स्पेन से एयरबस कंपनी भेजेगी.
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Tensions: क्या है एनाकोंडा स्ट्रेटजी, जिसे ताइवान के खिलाफ अपना रहा चीन, आप भी जरूर सीखें क्योंकि…
C-295 विमान की खासियतें
- ये एक ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जो 480 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 11 घंटे तक हवा में उड़ सकता है. इसमें हवा में रिफ्यूलिंग की सुविधा है.
- एक किलोमीटर से भी छोटे रन में से उड़ान भर सकता है, जबकि लैंडिंग के लिए तो इसे सिर्फ और सिर्फ 420 मीटर का रनवे ही चाहिए.
- ये विमान भारत-चीन सीमा के नजदीक लद्दाख, कश्मीर, असम और सिक्किम जैसे पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन में शामिल हो सकता है. एयरक्राफ्ट अपने साथ 5 से 10 तन तक वजन भी ले जा सकता है.
- C-295 एयरक्राफ्ट में 71 सैनिकों के ले जाने की सुविधा है. 13 हजार 533 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है, जबकि डबल इंजन के साथ यह इससे डबल ऊंचाई की उड़ान भर सकता है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की प्लानिंग का कमाल! अब भारत में ही बनेंगे ये ‘बाहुबली’ विमान, खबर से ही बंध गई दुश्मनों की घिग्घी