कंटेनमेंट जोन को लेकर ओडिशा में पत्थरबाजी, बेकाबू हुई भीड़, कई पुलिसकर्मी घायल

कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर ओडिशा के राउरकेला में भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने इलाके में पहुंची पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. इस दौरान आगजनी की भी खबरें आ रही हैं. इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र के लोग 40 दिनों के कंटेनमेंट जोन को हटाने की मांग कर रहे थे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
odisha

कंटेनमेंट जोन को लेकर ओडिशा में पत्थरबाजी, बेकाबू हुई भीड़( Photo Credit : फाइल फोटो)

कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर ओडिशा के राउरकेला में भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने इलाके में पहुंची पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. इस दौरान आगजनी की भी खबरें आ रही हैं. इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र के लोग 40 दिनों के कंटेनमेंट जोन को हटाने की मांग कर रहे थे. सुन्दरगढ़ जिले में सबसे अधिक 37 कोरोना पॉजिटिव मामले इसी क्षेत्र से मिले हैं. जानकारी के मुताबिक घटना में कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों को सस्ते आशियाने और दुकानें उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया था. इसके बाद से ही लोग इस इलाके को खोलने की मांग कर रहे थे. कई दिन पहले भी इस इलाके में प्रदर्शन किया गया था. मंगलवार को भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने इलाके में लगाई गई बेरीकेटिंग को तोड़ने का प्रयास किया. जब पुलिस इन भीड़ को शांत कराने पहुुंची तो उस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ेंः अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका रचेगा इतिहास, कल पूरी दुनिया बनेगी गवाह

भीड़ को काबू करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. बताया जाता है कि यह मुस्लिम बहुत इलाका काफी घनी आबादी वाला है. वीडियो में भीड़ आगजनी करती हुई भी दिखाई देती है.

Source : News Nation Bureau

stoning containment zone corona-virus odisha
      
Advertisment