Shocking! पकौड़े बनाने में मां से हुई देरी तो नाराज बेटे ने फूंक डाला घर, मौके पर पहुंचा दमकल

मां को पकौड़े बनाने में देरी क्या हो गई कि बेटे ने नाराज होकर आफत मचा दी. पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया.

मां को पकौड़े बनाने में देरी क्या हो गई कि बेटे ने नाराज होकर आफत मचा दी. पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Odisha fire in house

Odisha fire in house Photograph: (social)

Odisha News: मां को पकौड़े बनाने में देरी क्या हो गई कि बेटा भड़क गया. वह इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपने घर को आग से फूंक डाला. जी हां ये हैरान कर देने वाला मामला ओडिशा से सामने आया है. यहां नीलगिरी एनएसी के तहत आने वाले एक बाणपुर गांव में एक युवक ने ऐसी हरकत की है. ऐसे में अब ये घटना सुर्खियां बनी हुई है.

Advertisment

पूरा मामला गुरुवार शाम का है, जब वार्ड नंबर 11 के निवासी माधव बिस्वाल और गणेश्वर बिस्वाल शराब के नशे में घर लौटे. दोनों के बीच झगड़ा हुआ, झगड़े के दौरान माधव ने अपनी बुजुर्ग मां पर हमला किया. मां छोटे बेटे गणेश्वर के साथ घर से निकल गई. इसके बाद जब वह लौटी तो देखा कि माधव ने घर को फूंक डाला.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

आग जब तेजी से फैलने लगी तो पड़ोसियों ने अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर नीलगिरि अग्निशमन विभाग पहुंचा, आग बुझाई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. नीलगिरि पुलिस ने माधव और गणेश्वर दोनों को हिरासत में लिया और आग के कारण और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है.

पकौड़ी में देरी होने पर लगा दी आग

दोनों युवकों की मां ने बताया - 'मेरे बड़े बेटे माधव ने मुझे कल रात पकौड़े बनाने के लिए कहा, जब मैंने पकौड़े बनाने की तैयारी की तो उसमें गलती से ज्यादा पानी पड़ गया और पकौड़े बनाने में देरी हो गई. फिर उसने मुझे और अपने भाई को डांटना शुरू कर दिया. उसने हम पर हमला करना शुरू किया तो मैं छोटे बेटे के साथ वहां से भाग गई. थोड़ी देर बाद हमने आकर देखा कि उसने हमारे घर में आग लगा दी है.' 

यह भी पढ़ें: UP में प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर गोलियों से भूना, फिर पैदल ही फरार हो गए बदमाश

फिलहाल, इस मामले को लेकर नीलगिरी पुलिस ने कहा कि उन्हें जैसे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि दो भाइयों के झगड़े में एक ने अपने घर में आग लगा ली है. तभी हमारी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि दोनों भाई नशे में धुत हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जड़ रहे हैं. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: नया साल शुरू होते ही यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 46 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

odisha Odisha News odisha news in hindi state news Nilgiri state News in Hindi
      
Advertisment