Odisha News: ओडिशा में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन करने की कोशिश करने वाली महिलाओं पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है. बालासोर की इस घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को लेकर रेमुना पुलिस थाने में 2 केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद रविवार को तीन गिरफ्तारियां हुईं.
वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल, पुलिस की यह कार्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद की गई है. पूरा मामला गोबरधनपुर गांव का है, जहां दो महिलाओं को गुरुवार को कुछ आदिवासी परिवारों का जबरन धर्म परिवर्तन करने के आरोप में एक पेड़ से बांधकर सार्वजनिक रूप से पीटा गया. फिलहाल पुलिस अधिकार का कहना है कि उनकी टीम ने दोनों महिलाओं को बचा लिया है.
पकड़े गए 3 आरोपी
मीडिया से बात करते हुए बालासोर एसपी राज प्रसाद ने कहा, "अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे." उन्होंने आगे बताया कि रेमुना पुलिस थाने में एक मामला और दूसरा जवाबी मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस के अनुसार महिलाओं को पेड़ से बांधने के मामले में आरोपियों पर एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है, जबकि दो महिलाओं के खिलाफ ओडिशा धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं.
यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में यूपी के 50 से ज्यादा जिले, 15 दिनों के लिए बंद किए गए आठवीं तक के स्कूल
जारी है जांच
एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं. इसके साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. इतनी ही नहीं पूर्वी रेंज, बालासोर के डीआईजी ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा: “दो महिलाओं के खिलाफ किए गए अत्याचार के संबंध में रेमुना पीएस केस नंबर 223/24 दर्ज किया गया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.”
ये भी पढ़ें: नए साल पर दोगुना हो गया जश्न, LPG Gas Cylinder खरदीने पर सरकार दे रही है सब्सिडी