logo-image

Good Job Naveen Babu! जानें फोनी तूफान प्रभावित ओडिशा के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्‍यों कही ये बात

Good Job Naveen Babu! जानें फोनी तूफान प्रभावित ओडिशा के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्‍यों कही ये बात

Updated on: 06 May 2019, 12:18 PM

नई दिल्‍ली:

फोनी तूफान प्रभावित राज्‍य ओडिशा में नुकसान का जायजा लेने गए पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के लिए बड़ी बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा, "नवीन बाबू ने बहुत अच्‍छा काम किया है. भारत सरकार उसमें उनके साथ रहकर सारी चीजों को आगे बढ़ा पाएगी." प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, "फोन तूफान के दौरान केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार में कम्‍युनिकेशन बहुत बढ़िया रहा. मैं खुद तूफान और उसके प्रभाव का आकलन कर रहा था. ओडिशा के लोगों ने सरकार की सलाह मानते हुए एहतियात बरती, जिससे बचाव कार्य अधिक लोगों तक पहुंच सका."

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत सरकार ने ओडिशा में नुकसान प्रभावित क्षेत्रों के लिए 381 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की राशि की मदद दी थी.