ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 24 साल के बीजेडी पार्टी को शासन से बीजेपी ने उखाड़ फेंका. इसके साथ ही अब बीजेपी ने अगले मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा कर दी है. बता दें कि विधायक दल की बैठक में मोहन चरण माझी के नाम पर मुहर लगी है. इसके साथ ही प्रदेश में यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा रहे हैं. इसमें प्रवाती परिदा और कनक वर्धन सिंह देव का नाम शामिल है. इसके साथ ही प्रवाती परिदा प्रदेश की पहली महिला डिप्टी सीएम बनने जा रही हैं. प्रवाती 2024 ओडिशा के विधानसभा चुनाव में पुरी की निमापारा सीट से चुनावी मैदान में उतर थीं और पहली ही विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की और सीधे डिप्टी सीएम बनने जा रही हैं.
जानिए कौन हैं प्रवाती परिदा
आपको बता दें कि 57 वर्षीय प्रवाती परिदा की पहचान एक सोशल वर्कर के रूप में है. वे समाजिक कार्यों में लगी रहती हैं. प्रवाती ने पहली ही विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रवाती पोस्ट ग्रेजुएट हैं और साल 2005 में एमए किया. इसी साल इग्नू से उन्होंने सीडब्लूईडी किया. 1995 में उत्कल विश्वविद्यालय से प्रवाती ने एलएलबी भी किया था और ओडिशा हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में कुछ समय तक काम किया.
प्रवाती परिदा का निजी जीवन
प्रवाती परिदा के पति एक सरकारी अधिकारी थे, कुछ समय पहले ही अपने पद से रिटायर हुए हैं. चुनावी हल्फनामे के अनुसार प्रवाती परिदा की कुल संपत्ति 3.6 करोड़ रुपये है. जिसें चल संपत्ति 2 करोड़ और अचल संपत्ति 1.7 करोड़ बताई गई है. वहीं, प्रवाती परिदा के खिलाफ 9 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. आपको बता दें कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में कुल 146 सीटें हैं, जिसमें 78 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, bjd को 49, कांग्रेस को 14 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई.
HIGHLIGHTS
- ओडिशा की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी प्रवाती परिदा
- पहला चुनाव, पहली जीत के साथ बनी डिप्टी सीएम
- सामाजिक कार्यों को लेकर जानी जाती हैं प्रवाती परिदा
Source : News Nation Bureau