logo-image

बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, येदियुरप्पा की ली जगह

सोमवार को येदियुरप्पा द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया था. अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आज बुधवार को बोम्मई मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

Updated on: 28 Jul 2021, 12:16 PM

highlights

  • कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शपथ ली
  • शपथ ग्रहण से पहले अंजनेय मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया
  • बोम्मई ने बीएस. येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया

नई दिल्ली:

कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शपथ ले ली है. बुधवार सुबह 11 बजे बसवराज बोम्मई ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. अभी सिर्फ बी. बोम्मई ने ही शपथ ली है. इससे साफ है कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा. शपथ ग्रहण से पहले बोम्मई ने अपने दिन की शुरुआत कुछ नेताओं के साथ बालाब्रुयी गेस्ट हाउस के पास अंजनेय मंदिर में जाकर की और भगवान का आशीर्वाद लिया. शपथ ग्रहण से पहले भी बोम्मई ने बीएस. येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया. बोम्मई को येदियुरप्पा के करीबियों में जाना जाता है. मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ-साथ कर्नाटक में तीन उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाने की भी उम्मीद थी. हालांकि अभी तक उपमुख्यमंत्रियों के नामों की कोई जानकारी नहीं मिली है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बसवराज बोम्मई एक शिक्षित और अनुभवी नेता हैं. उनके शासनकाल में कर्नाटक में विकास की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

कैसा रहा इनका अब तक का राजनीतिक सफर?

कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आइए जानते हैं कि इनका अब तक का राजनीतिक सफर कैसा रहा है.

  • बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वह 'जनता परिवार' से ताल्लुक रखते हैं.
  • उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • बसवराज बोम्मई मृदु भाषी हैं. उनकी भाषा पर बढ़िया पकड़ है.
  • वे कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में पारंगत हैं.
  • माना जाता है कि अमित शाह से उनके अच्छे संबंध हैं.
  • वे बीजेपी में आने से पहले जनता दल सेक्युलर से दो बार विधायक रहे है.
  • इंजीनियर और खेती से जुड़े होने के नाते बसवराज को कर्नाटक के सिंचाई मामलों का जानकार माना जाता है.;
  • राज्य में कई सिंचाई प्रोजेक्ट शुरू करने की वजह से उनकी तारीफ होती है।
  • उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भारत की पहली 100% पाइप सिंचाई परियोजना लागू करने का श्रेय भी दिया जाता है.
  • 28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के गृह, कानून, संसदीय मामलों के मंत्री हैं.
  • उनके पिता एस आर बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट बसवराज ने जनता दल के साथ राजनीति की शुरुआत की थी.
  • वे धारवाड़ से दो बार 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के लिए चुने गए.
  • इसके बाद वे जनता दल छोड़कर 2008 में भाजपा में शामिल हो गए.
  • इसी साल हावेरी जिले के शिगगांव से विधायक चुने गए.