logo-image

शराब की जोमेटो और स्वीगी से होगी होम डिलीवरी, इस राज्य ने शुरू किया पोर्टल

ओडिशा स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (ओएसबीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं के लिए सुविधा के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही निर्धारण में आसानी के लिये यह पोर्टल लॉन्च किया गया है.

Updated on: 02 Jun 2020, 03:19 PM

भुवनेश्वर:

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के संकट के दौरान शराब की होम डिलीवरी की भारी मांग के मद्देनजर, राज्य के स्वामित्व वाली ओएसबीसी ने एक पोर्टल विकसित किया है जो सभी खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को एक साथ लाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा. ओडिशा स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (ओएसबीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं के लिए सुविधा के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही निर्धारण में आसानी के लिये यह पोर्टल लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Riots Chargesheet : ताहिर हुसैन ही था दिल्ली दंगों का मास्‍टरमाइंड, फंडिंग भी उसी ने की

इससे पहले राज्य सरकार ने 24 मई को प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी थी. होम डिलीवरी की यह अनुमति सीधे खुदरा विक्रेताओं द्वारा और खाद्य संग्राहकों और मानक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों जैसी एजेंसियों के माध्यम से करने की अनुमति दी गयी थी. अधिकारी ने बताया कि 31 मई तक राज्य में 1351 खुदरा विक्रेताओं ने होम डिलीवरी करना शुरू कर दिया था. इसके अलावा चार खाद्य सामग्री संग्राहकों को भी इसके लिये एनओसी दिया जा चुका है जिसमें जोमैटो, स्वीगी, हिप बार एवं दुनिया शामिल है. अधिकारी ने बताया कि रविवार तक प्रदेश में दो लाख 46 हजार 852 होम डिलीवरी के आदेश मिले हैं जिनमें से दो लाख 42 हजार 38 आर्डरों की अपूर्ति की जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः स्टेशन पर गर्भवती महिला को हुआ दर्द, ट्रेन की बोगी को लेबर रूम बनाकर हुआ प्रसव

उन्होंने बताया कि शराब की आपूर्ति के लिये इस पोर्टल पर जिले के खुदरा विक्रेताओं की सूची भी उपलब्ध होगी. इसमें शराब के सभी ब्रांड और उसकी कीमत की भी जानकारी होगी. उन्होंने बताया कि यह पोर्टल चालान भी जनरेट कर सकता है जिस पर शराब की कीमत और डिलीवरी शुल्क अंकित होगा. खुदरा विक्रेताओं के लिये भी यह सुविध जनक होगा और वह सभी आर्डरों को एक साथ एक जगह पर ला सकते हैं जिससे उन्हें सुविधा होगी.