तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में उत्सव मना रहे थे लोग; तभी हुआ विस्फोट, एक की मौत, 18 घायल

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में काणम पोंगल उत्सव के दौरान हीलियम गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में काणम पोंगल उत्सव के दौरान हीलियम गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Tamil-nadu-news

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 19 जनवरी 2026 की शाम मल्लुरपेट्टई इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गुब्बारों में हीलियम गैस भरने वाला एक सिलेंडर अचानक फट गया. यह हादसा थेनपेन्नई नदी उत्सव के दौरान हुआ, जो काणम पोंगल के अवसर पर आयोजित किया गया था. जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जब उत्सव लगभग समाप्त हो चुका था और लोग अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान बच्चों के खेलने के लिए बड़े गुब्बारों में गैस भरी जा रही थी. अचानक सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे आसपास खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए.

Advertisment

महिला की मौत, कई घायल

बता दें कि इस हादसे में 50 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि महिला के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, छह लोगों को आईसीयू में रखा गया है और कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दो बच्चों के दोनों पैर काटने पड़े हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर छोटा था, लेकिन जो लोग उसके पास खड़े थे, वे बुरी तरह घायल हो गए. कुछ लोग थोड़ी दूरी पर होने के कारण बाल-बाल बच गए. विस्फोट के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल को घेर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में बताया गया है कि सिलेंडर में हीलियम गैस थी. हीलियम ज्वलनशील नहीं होती, लेकिन ज्यादा दबाव के कारण सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही हादसे की सही वजह सामने आएगी.

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में आमने-सामने टकराईं दो बसें, 11 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान

Tamil Nadu news state news
Advertisment